Asus विवोबुक S सीरीज लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, 10 घंटे की बैट्री लाइफ

एसुस ने भारत में वीवोबुक एस सीरीज को बिल्कुल नए अवतार के अंदर भारत में लॉन्च कर दिया है।

एसुस वीवोबुक एस सीरीज में विंडो 11 आउट ऑफ़ द बॉक्स डिजाइन में दिया गया है।

एसुस वीवोबुक की इस नई सीरीज में स्क्रीन ओलेड स्क्रीन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है।

एसुस वीवोबुक s14 की भारत में कीमत 89 990 से शुरू होती है।

एसुस वीवोबुक एस सीरीज 15 तथा 16 सीरीज की भारत में कीमत 96,990 तथा 102,990 से शुरू होती है।

एसुस वीवोबुक एस सीरीज के अंदर 10 घंटे का बैटरी बैकअप और 75w फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

Dot
Arrow
Arrow

स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे ही अपडेट अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारा ग्रुप जरूर जॉइन करे।