बढ़िया रेंज में Ather 450X बनी भारतीयों की फेवरेट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450X का शार्प लुक है इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं 

Ather 450X में व्हाइट, स्पेस ग्रे और मिंट ग्रीन शामिल हैं 

Ather 450X के फ्रंट से रियर तक में LED लाइट्स दी गई हैं। इसके फ्रंट और रियर में 12 इंच के अलॉय व्हील्स हैं 

 Ather 450X स्कूटर एक बड़े 3.66kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से साथ आ सकता है 

 Ather 450X में वॉर्प मोड, स्पोर्ट मोड, राइड मोड, स्मार्ट इको मोड और इको मोड दिए गए है 

Ather 450X की कीमत 1.38 लाख रुपये से शुरू होती है 

TVS का बड़ा धमाका Jupiter आई नए एडिशन में एडवांस फीचर्स के साथ