Bajaj Dominar 250 दमदार परफॉर्मेंस का राजा!

Published By: saralgadget.com

February 23, 2025

Bajaj Dominar 250 में स्मार्ट एक्स्टीरियर स्टाइल के साथ एक पावर क्रूजर डिज़ाइन दिया गया है 

Bajaj Dominar 250 में 248.8CC सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंडज दिया गया है 

जो 8,500rpm पर 27PS की पावर और 6,500rpm पर 23.5Nm टॉर्क जेरनेट करता है 

यह बाइक सिर्फ 10.5 सेकंड में 100Kmph की स्पीड पकड़ लेती है. 

इसका फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और फ्यूल टैंक पर डिस्प्ले के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है 

Bajaj Dominar 250 की कीमत ₹1.64 लाख एक्स-शोरूम है 

Bajaj Freedom 125 दमदार माइलेज और फीचर्स का किंग!