हॉनर 200 5G सीरीज हुआ लॉन्च, 100वाट फास्ट चार्जिंग और 50 Mp कैमरा
ऑनर 200 5G सीरीज को 27 मई 2024 को चीन के अंदर लॉन्च कर दिया गया है।
हॉनर 200 5G मैं OLED फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है।
हॉनर 200 5G 100 वोट फास्ट चार्जिंग वाली 5200 mah की बैटरी है।
हॉनर 200 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
हॉनर 200 5G के अंदर दमदार परफॉर्मेंस वाला स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 3 चिपसेट है।
हॉनर 200 5G सीरीज को भारत में जुलाई महीने तक लांच कर दिया जाएगा।
ऑनर 200 5G सीरीज भारत में कीमत 29,999 से शुरू होगी।
स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे ही अपडेट अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारा ग्रुप जरूर जॉइन करे।