होनर मैजिक 6 प्रो इतनी कीमत पर 180 MP वाले कैमेरा के साथ होगा लॉन्च
हॉनर मैजिक 6 प्रो के अंदर 6.8 इंच वाली फुल एचडी प्लस 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होगी।
हॉनर मैजिक 6 प्रो के अंदर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।
हॉनर मैजिक 6 प्रो के अंदर 16GB रैम तथा 1 TB UFS 4.0 स्टोरेज उपलब्ध होगा।
हॉनर मैजिक 6 प्रो के अंदर 5600 mah वाली बैटरी 80 वोट फास्ट चार्जिंग तथा 66 वोट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
हॉनर मैजिक 6 प्रो में एक सिस्टम क्वालिटी का 180 मेगापिक्सल वाला कैमरा दिया जाएगा।
इसके अलावा ओनर मैजिक 6 प्रो में सामने की तरफ 50 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा 4K रिकॉर्डिंग करने के सक्षम होगा।
ऑनर मैजिक 6 प्रो को भारत में जुलाई 2024 के अंदर लॉन्च किया जाएगा।
ऑनर माया 6 प्रो भारत में एक प्रीमियम कीमत 1 लाख से अधिक पर लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे ही अपडेट अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारा ग्रुप जरूर जॉइन करे।