कितनी सुरक्षित है Bajaj की नई CNG बाइक?

Bajaj ने हाल ही में भारत में आपने नए CNG Bike को लॉन्च किया है, जो की ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है

Bajaj New CNG Bike

Bajaj Freedom 125 CNG Bike को लेकर लोगों के मन में यह सवाल है की क्या यह CNG बाइक सुरक्षित है?

आपके जानकारी के लिए बता दे की Bajaj के इस बाइक में हमें 2 लीटर पेट्रोल टैंक और साथ ही 2KG CNG Capacity वाला सिलेंडर देखने को मिलता है

Bajaj के इस सीएनजी बाइक में क्या CNG सिलेंडर सुरक्षित है?

हां बिल्कुल इस बाइक में सीएनजी सिलेंडर काफी ज्यादा सुरक्षित है।

Bajaj ने 11 Test भी किया है, जिसमे यह CNG बाइक Pass भी हुआ है। इस बाइक में सीट के नीचे CNG सिलेंडर को फिट किया गया है

यदि कभी इस बाइक में कोई एक्सीडेंट होता है, तब भी यह सिलेंडर ब्लास्ट नहीं होगा क्यूंकि सिलेंडर को काफी मजबूत रखा गया है

45km का जबरजस्त माइलेज देती है Hero Destini 125, जानिए फीचर्स और कीमत