Moto G04s धांसू फीचर्स मगर इतनी कम कीमत पर होगा लॉन्च

Moto G04s को भारत में 30 मेMay को चार कलर विकल्प के साथ फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा।

Moto G04s मोटरोला कंपनी का इस महीने का दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है।

Moto G04s में होल पंच तथा 90 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच डिसप्ले होगी।

Moto G04s में यूनिसॉक टी606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ होगा।

Moto G04s में 4gb रैम तथा 128 GB तक स्टोरेज क्षमता दी जाएगी।

Moto G04s की भारत में कीमत सिर्फ 16,999 रखी गई है।

Dot
Arrow
Arrow

स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे ही अपडेट अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारा ग्रुप जरूर जॉइन करे।