नथिंग फोन 2a के लोगो सक्सेसफुल लॉन्च को देखते हुए कंपनी ने नथिंग फोन 3 पर काम करना शुरू कर दिया है।
नथिंग फोन 3 एक नेक्स्ट जेनरेशन नथिंग फोन होने वाला है।
वर्तमान में नथिंग फोन 2a की कीमत 23,999 से शुरू होती है।
कंपनी के सीईओ ने हाल ही में x.com पर इस नेक्स्ट जेनरेशन फोन की तस्वीरें साझा करी है।
तस्वीरों के मुताबिक नथिंग फोन 3 की बाहरी डिजाइन काफी हद तक नथिंग फोन 2a से मिलती-जुलती है।
मगर नथिंग फोन 3 के अंदर आईफोन 15 सीरीज की तरह एक एक्स्ट्रा फिजिकल बटन नजर आया है।
नथिंग फोन 3 का यह एक्स्ट्रा फिजिकल बटन एक कस्टमाइजेबल फंक्शन बटन है।
नथिंग फोन 3 के अलावा कंपनी की एक सेकंड कंपनी CMF का पहला फोन भी लॉन्च होने वाला है।
CMF फोन का फर्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन काफी किफायती दाम 12,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होगा।
स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे ही अपडेट अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारा ग्रुप जरूर जॉइन करे।