Poco भारत ला रहा है अपना एक और बजट स्मार्टफोन
पोको M6 प्लस 5G स्मार्टफोन को भारत में बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
पोको M6 प्लस 5G स्मार्टफोन रेडमी नोट 13 अरे स्मार्टफोन का एक री ब्रांडेड वर्जन होने वाला है।
पोको M6 प्लस 5G के अंदर स्नैपड्रैगन 4th जेनरेशन 2 चिपसेट होगा।
पोको M6 प्लस 5G स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मौजूद रहेगा।
पोको M6 प्लस 5G को जून माह 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा।
पोको M6 प्लस 5G फोन की भारत में लांच होने पर कीमत 16,000 रुपए के आसपास रखी जाएगी।