पोको कंपनी का नया 5G स्मार्टफोन भारत में बहुत ही किफायती दामों पर लॉन्च कर दिया गया है।

Poco X6 5G माय 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली अमोलेड 6.67-in टच स्क्रीन मौजूद है।

Poco X6 5G पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप 64MP, 13MP, 2MP के साथ आता है।

Poco X6 5G के अंदर स्नैप ड्रैगन का 7th जेनरेशन प्रोसेसर लगाया गया है।

Poco X6 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन 67 वोट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Poco X6 5G, 8GB+256 GB स्टोरेज तथा 12 जीबी + 512gb स्टोरेज में मौजूद है।

Poco X6 5G, 8GB + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 21 999 रखी गई है।

Poco X6 5G, 12gb प्लस 512gb स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रखी गई है।

स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे ही अपडेट अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारा ग्रुप जरूर जॉइन करे।