Redmi का एक और बजट फ़ोन हुआ लॉन्च, कीमत इतनी और गजब फीचर्स
रेडमी ने अपनी A सीरीज वाला a3x बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
रेड़मी A3X मैं गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन का 90 हज रिफ्रेश रेट वाली 6.71 इंच फुल एचडी LCD स्क्रीन है।
रेड़मी A3X के पीछे की तरफ एक 8 MP मुख्य सेंसर वाला कैमरा तथा आगे की तरफ एक 5 MP वाला कैमरा लगा हुआ है।
रेड़मी A3X एक 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो की 199 ग्राम वजन का है।
रेड़मी A3X 15 वोट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 Mah की बैटरी भी है।
रेड़मी A3X मैं एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर 3GB राम तथा 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
रेड़मी A3X की कीमत सिर्फ 18,999 रूपय रखी गईं है।
स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे ही अपडेट अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारा ग्रुप जरूर जॉइन करे।