सैमसंग गैलक्सी A55 ने ओप्पो और वीवो की नींदे उड़ा दी, अनोखा फ़ोन
सैमसंग गैलेक्सी a55 की भारत में 8GB प्लस 128gb की कीमत 39,999 से शुरू होती है
सैमसंग गैलेक्सी a55 भारत में दो कलर विकल्प ice ब्लू तथा नेवी में अवेलेबल है।
सैमसंग गैलेक्सी a55 के अंदर 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी A55 के अंदर कंपनी ने 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट तथा चार ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड फ्री में दिए है।
सैमसंग गैलेक्सी a55 के अंदर 5G, यूएसबी टाइप C, वाई-फाई 6 तथा NFC की कनेक्टिविटी है।
सैमसंग गैलेक्सी a55 के दमदार प्रोसेसर की मदद से आप इसमें भारी भरकम गेम BGMI तथा कॉल आफ ड्यूटी बहुत आसानी से खेल सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी a55 के अंदर 5000 Mah की बैटरी है जो की पूरे 30 घंटे तक नॉनस्टॉप परफॉर्मेंस देती है।
स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे ही अपडेट अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारा ग्रुप जरूर जॉइन करे।