TVS की तगड़े लूक वाली Raider 125 बनी ग्राहकों की पहली पसंद
TVS ने इस बाइक को नए एडिशन में लांच करते हुए इसमें एडवांस फीचर्स और बढ़िया माइलेज मिलेगा
TVS Raider 125 में मोनो शॉक सस्पेंशन लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन स्पिलट सीट और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है
बाइक रेड, ब्लेजिंग ब्ल्यू, विकेड ब्लैक और फायरी येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
TVS Raider 125 में 124.8 cc एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है
TVS Raider 125 में 5 इंच का टीएफटी क्लस्टर, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और सेगमेंट फर्स्ट अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है
इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्ज, ट्यूबलेस टायर, रबर ब्रेक पेडल और अलॉय फूटपेग्स भी दिए हुए हैं
TVS Raider 125 की शुरूआती कीमत 77,500 रुपये एक्स शोरूम है
TVS का बड़ा धमाका Jupiter आई नए एडिशन में एडवांस फीचर्स के साथ
Learn more