Vivo V40 lite जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने क्या है डिटेल्स ?

Upcoming Vivo V40 lite smartphone को कुछ समय में एंट्री दी जा सकती है।

Vivo V40 lite स्मार्टफोन में 5500mAhकी Battery और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया जा सकता है।

Vivo V40 lite में डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया जा सकता है।

Vivo V40 लाइट को स्मार्टफोन का मॉडल नंबर भी V2341 के साथ देखा गया है।

लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन में डुअल सिम स्टॉल होम केक क्योंकि इसमें 2 ईएमईआई नंबर लिस्ट की गई हैं।

FCC लिफ्टिंग से जानकारी है कि स्मार्टफोन का निर्माण Sunwoda electronic CO.Led. कंपनी ने किया है।

next : Oneplus Nord 4 में 16GB रैम के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स