iphone की टक्कर वाले कैमरे के साथ लांच होगा शाओमी का Civi 14
श्यओमी कंपनी ने हाल ही में Civi 14 का टीजर x.com पर शेयर किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्यओमी Civi 14, civi 4 प्रो का एक रीब्रांडेड मॉडल होगा।
Civi 14 की सबसे खास बात इसका हाई क्वालिटी आईफोन की टक्कर वाला कैमरा होगा।
Civi 14 मैं पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप 50Mp, 50Mp तथा 12 Mp के साथ आएगा।
Civi 14 के फ्रंट में एक 32 मेगापिक्सल वाला ड्यूल कैमरा नॉर्मल सेल्फी तथा अल्ट्रा वाइड सेल्फी के लिए होगा।
Civi 14 मैं बहुत आकर्षक 6.55 इंच वाली OLED कर्व्ड डिस्प्ले दीजाएगी।
इसके अलावा Civi 14 के अंदर 4700Mah वाली बैटरी 67 W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगी।
Civi 14 की जून माह में लांच होने पर अनुमानित कीमत ₹50,000 होगी।
स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे ही अपडेट अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारा ग्रुप जरूर जॉइन करे।