Hero Electric AE-3 फीचर्स
हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल और आधुनिक फीचर्स मिलेंगे. जिसमे आपको रिमोट स्टार्ट , वन टच सेल्फ स्टार्ट ,ऑडोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,टाइमर घडी ,टच स्क्रीन डिस्प्ले ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,वाई-फाई और जीपीएस सिस्टम जैसे कई दमदार फीचर्स मिलने वाले है,
इसके अलावा इस तीन पहिया वाहन में साइड स्टैंड ,रिवर्स पार्किंग ,बेकलाइट ,मेटल अलॉय व्हील ,ट्यूबलेस टायर ,हेलोजन लेम्प ,एलईडी लाइट लेम्प ,फ्रॉग लाइट ,साइड मिरर और डिजिटल इंडिकेटर दिए गए है।
Hero Electric AE-3 बैटरी
Hero Electric AE-3 स्कूटर में 4.5 Kwh की लिथियम आयन की बैटरी लगाईं गई है एवं इसमें 3 किलोवाट की डीसी मोटर दिया गया है जो इस स्कूटर को तेज रफ़्तार देता है आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने के लिए लगभग 5 घंटे का समय लगता है।
मिलेगा 120KM का रेंज
आपको बता दें कि एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 120 किलोमीटर का शानदार रेंज देती है। और साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार की टॉप स्पीड से दौड़ता है।
Hero Electric AE-3 Scooter कीमत
3 पहिया वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीबन 1 लाख रूपये से लेकर 1.50 लाख रूपये (एक्स शोरूम) है। जानकारी के लिए आप लोगो को बता दें कि तीन पहिया वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric AE-3 को मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया था और ना ही अभी तक इस स्कूटर को लॉन्च करने की तिथि घोसित की गई है।
यह भी पढ़े-
शेर से भी खतरनाक है Yamaha XSR 155 बाइक , मात्र 3,572 रुपए की आसान EMI पर खरीदें
आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस Jio Smartphone मचाएगा तहलका,कीमत मात्र 999 रुपए में खरीदें
नए अवतार और डैशिंग लुक के साथ आ रही हैं,Tata Punch की 30 KM की माइलेज के साथ हैवी कार
अपनी औकात दिखाने Mahindra लाया खतरनाक लुक के साथ 9-सीटर वाली SUV कार
मात्र 15 हजार में अपना बनाए Honda CD 110 Dream बाइक, धाकड़ माइलेज के साथ
200KM रेंज के साथ गरीबों की मसीहा बनकर आ गई Honda की नई इलेक्ट्रिक स्कूटी