पापा को गिफ्ट करें 90km रेंज वाली Komaki XGT Classic इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत मात्र इतनी

Vikash Kumar
3 Min Read
Komaki XGT Classic

Komaki XGT Classic: अगर आप अपने पापा को गिफ्ट देने के लिए किसी इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में थे जो सिंगल चार्ज में ज्यादा रेंज प्रदान करें तो आज के इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आए हैं जो सिंगल चार्ज में 90 से 100 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने में सक्षम है जिसका नाम Komaki XGT Classic बाइक है। आइये जानते है Komaki XGT Classic इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी डिटेल

Komaki XGT Classic फीचर्स

Komaki XGT Classic में फीचर्स के तौर पर आपको कलरफुल विविड स्मार्ट डैशबोर्ड, सेल्फ डायग्नोसिस, रिपेयरिंग स्विच, एंटी थेफ्ट लॉक, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रिमोट बाई लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, वॉयरसली अपडेटेबल फीचर्स, की-फोब की-लेश एंट्री और कंट्रोल, नॉइस फ्री व्हीकल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मल्टीप्ल सेंसर के साथ लंबे सफर के लिए बहुत ही कंफर्टेबल सेट मिलता है। इसके साथ इसमें पार्किंग एसिस्ट, ऑटो रिपेयर, राईडिंग मोड, टर्न सिग्नल लाइट, हेडलाइट स्विच, हॉर्न, इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन जैसे स्विच मिल जाते हैं।

Komaki XGT Classic

Komaki XGT Classic रेंज

Komaki Classic Electric Bike में लगे इलेक्ट्रिक इंजन को पावर देने के लिए कंपनी ने 60V@35Ah क्षमता वाला बैटरी पैक को फिट किया है। जिसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और यह बाइक सिंगल चार्ज में आपको 80 से 90 किलोमीटर का रेंज देगा।

Komaki XGT Classic कीमत

Komaki XGT Classic की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.08 लाख से शुरू होती है। आपको बता दें कि यह बाइक सिर्फ एक वेरिएंट में आती है और तीन रंगों – रेड, रॉयल ब्लू और जेट ब्लैक में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े-

Offer, Offer, Offer! Flipkart Sale का लाभ उठाएं और अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स पर पाएं 80% तक का भारी डिस्काउंट

बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं ये नए Electric Bikes, जानिए इनकी खूबियां

44 वाट चार्जर और 12 जीबी स्टोरेज के साथ मात्र इतने रुपए में मिल रहा है Vivo का 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

भारत में Vivo X Fold 3 Pro की एंट्री, Sumsung और OnePlus की जल्द होने वाली है छुट्टी, जानें कीमत

Hero Electric AE-3: भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ गया तीन पहियों वाला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 120KM का रेंज

Share This Article
Leave a Comment
Floating WhatsApp Join WA मुझे कॉल करें