Hero Splendor Pro: अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Splendor Pro बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Hero Splendor Pro बाइक की On-Road कीमत 62,348 हजार है। मगर इसे Rs. 3,117 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Hero Splendor Pro का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hero Splendor Pro बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड, आरामदायक सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जैसे कई सारे डिजिटल फीचर्स दिए हैं।

Hero Splendor Pro Engine & Mileage
हीरो स्प्लेंडर प्रो की इंजन क्षमता 97.2 सीसी है. इसकी अधिकतम पावर 8.2 bhp है और अधिकतम टॉर्क 8 Nm है. ARAI के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्रो का माइलेज 90 किलोमीटर प्रति लीटर है. हालांकि, इसके मालिकों के मुताबिक, इसका असली माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है. हीरो स्प्लेंडर प्रो में 11 लीटर का ईंधन टैंक है, जिससे यह एक बार भरने पर 715 किलोमीटर तक जा सकती है.
Hero Splendor Pro Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Hero Splendor Pro की On-Road कीमत 62,348 हजार है। मगर इसे Rs. 3,117 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹59,231 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 2,139 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
- Infinix के 108MP का कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन को सेल में कम कीमतों पर बनाये अपना
- क्रेटा की हेकड़ी निकाल देती है 5 लाख की Wagon R 32km माइलेज का हैं जलवा
- Bajaj Pulsar N125 2025 अब 125cc सेगमेंट में भी Pulsar का नया धमाका
- TVS Jupiter CNG 84KM माइलेज वाला देश का पहला CNG स्कूटर जल्द होगा लॉन्च
- Bajaj Dominar 400 एक दमदार क्रूज़र जो लंबी राइड का साथी है



