Bajaj Discover 100 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Discover 100 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Bajaj Discover 100 बाइक की On-Road कीमत 50,597 हजार है। मगर इसे Rs. 2,530 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Bajaj Discover 100 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Bajaj Discover 100 बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में फीचर्स के तौर पर स्मूथ राइडिंग का अनुभव , नए हेडलैंप एलईडी हेडलाइट ,स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग की सुविधा के साथ कंफर्टेबल सीटपीछे का सस्पेंशन ट्विन शॉक्स है और इसमें नाइट्रॉक्स (गैस फ़िल्ड) ,पीछे का व्हील,फ़्रंट ब्रेक ड्रम,इसका कर्ब वज़न 121 किलोग्राम है,इसकी सीट की ऊंचाई 780 mm है,इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है,इसकी लंबाई 2038 mm है,इसकी चौड़ाई 714 mm है,इसका व्हीलबेस 1,305 mm है,इसका चेसिस सेमी डबल क्रैडल फ़्रेम है.
Bajaj Discover 100 Engine & Mileage
बजाज डिस्कवर 100 एम में 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसकी वास्तविक माइलेज लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है । ARAI के अनुसार, डिस्कवर 100 की औसत माइलेज 84 kmpl है, लेकिन ड्राइविंग की स्थिति और राइडिंग की आदतों के आधार पर वास्तविक माइलेज अलग-अलग हो सकती है। एक बार फुल टैंक होने पर, डिस्कवर 100 एम 750 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है।
Bajaj Discover 100 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Bajaj Discover 100 की On-Road कीमत 50,597 हजार है। मगर इसे Rs. 2,530 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹48,067 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs.1,736 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
बुलेट का धराशायी करने आ गया Yamaha RX 100 बाइक न्यू एडिशन और जबरदस्त लुक के साथ
12 हजार में खरीदकर राखी बांधने के बदले अपनी बहन को गिफ्ट करें Hero Xoom 2024 स्कूटर
Alto से लाख गुना अच्छा है Hyundai की नई नवेली दुल्हनिया कार, मात्र 70 हजार देकर ले आए घर
Hyundai Alcazar 2024 कार कंटाप लुक के साथ मात्र 1 लाख देकर ले जाएं घर ,जानें कैसे
7 सीटर Maruti Suzuki Wagon R कार मात्र 61 हजार जमा कर ले जाएं घर ,जानें कैसे