Google Pixel 8a : 64MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Google का नया फोन,जाने फीचर्स और कीमत

Vishal
5 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Google Pixel 8a : Google Pixel 8a को भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया गया है।फोन अपने पिछले मॉडल गूगल पिक्सल 7ए की तुलना में काई अन्य अपग्रेड के साथ आया है। इसमे रिफ्रेश डिजाइन के साथ लेटेस्ट टेंसर जी3 सोशल दिया गया है।

 बाजार में पहले से उपलब्ध प्रीमियम पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में मिलने वाले अपने सभी एआई स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।इसमें बैक पैनल पार्ट्स 64 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और इस पर ₹4000 का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में-

Google Pixel 8a फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 8a में फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें ग्लास स्क्रीन, पॉलीकार्बोनेट (रियर पैनल) और एल्युमीनियम से बना रिफ्रेश डिजाइन के साथ आ रहा है। इस फ़ोन में IP67 बिल्ट बिल्ड मिलता है और हैंडसेट 152.1 x 7 2.7 x 8.9 mm और वजन 188 ग्राम है.

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a

गूगल पिक्सल 8ए में फ्लैट 6.1 इंच सुपर एक्टुआ डिस्प्ले है।यह OLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस्के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है।Google पिक्सेल 8A को SoCH को नवीनतम टेंसर G3 के साथ अपग्रेड किया है।इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एनएफसी और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम शामिल किया गया है। फ़ोन में सिर्फ एक वर्चुअल eSIM  के साथ एक फिजिकल सिम कार्ड के लिए जगह दी गई है।

Google Pixel 8a कैमरा

Google Pixel 8A के कैमरे की बात करें तो इसमें 64 MP मेन कैमरा सेंसर के साथ 13 MP अल्ट्रा व्हाइट कैमरा लेंस वाला डुअल सेटअप दिया गया है। वही इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी की तरफ से इसमे 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सुरक्षा अपडेट दिया जाएगा।

Google Pixel 8a बैटरी

Google Pixel 8a स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 4,492 mAh की बैटरी के साथ 18 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। गूगल पिक्सल 7ए की तरह, गूगल पिक्सल 8ए भी वायरलेस चार्जिंग देता है लेकिन समान 7.5W (क्यूई चार्जिंग मानक) पर।

Google Pixel 8a कीमत

गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प उपलब्ध है। इसके साथ दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट में 8 जीबी रैम दी जाएगी। भारत में 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 हजार रुपये और 8 GB रैम 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपाए है।

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a

गूगल का यह फोन हैंडसेट 4 कलर ऑप्शन येलो, बीएई, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन में उपलब्ध होगा। फोन प्रीऑर्डर के लिए 14 मई को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। गूगल की तरफ से कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड पर ₹4000 तक का ऑफर भी दिया जा रहा है, इसके साथ 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी है।

Google Pixel 8a Specifications

read more : Oppo Reno 12 Pro 5G : 50MP सेल्फी कैमरा, 16GB RAM के साथ आ रहा है ओप्पो का नया फ़ोन, क्या होगी फीचर्स?

FeatureSpecification
Display6.2 inches, OLED, 2400 x 1080 pixels
ProcessorQualcomm Snapdragon XXXX
RAM6 GB
Storage128 GB, non-expandable
Rear CameraTriple Camera Setup:
– 64 MP primary lens
– 12 MP ultra-wide lens
– 8 MP telephoto lens with optical zoom
Front Camera32 MP
Battery4500 mAh
Operating SystemAndroid XX.X
Connectivity5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC
Other FeaturesIn-display fingerprint sensor, USB Type-C
ColorsBlack, Blue, White
DimensionsXXX.X mm (height) x XX.X mm (width) x X.X mm (depth)
WeightXXX grams
Google Pixel 8a

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment