Joy e-Bike Mihos: वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड जॉय ई-बाइक ने ऑटो-एक्सपो 2023 में अपना बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर MIHOS स्कूटर लॉन्च किया था। जो बहुत ही म कीमत में आती है और इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है की कम कीमत में ये स्कूटर सभी लोगो तक पहुंच सकती है। इस स्कूटर को स्कूल के विद्यार्थी भी खरीद सकते हैं। आइये जानते Joy e-Bike Mihos स्कूटर के बारे में विस्तार से
Joy e-Bike Mihos सेफ्टी फीचर्स
स्कूटर में सुरक्षा के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इससे स्कूटर के ब्रेक एकसाथ लगते हैं और ज्यादा बेहतर तरीके से स्कूटर को रोका जा सकता है। स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एमसीबी भी मिलती है जो बूट ओपन करने के बाद दिखाई देती है। अगर आप लंबे समय तक स्कूटर का उपयोग नहीं करते हैं तो एमसीबी के जरिए पावर को बंद किया जा सकता है। जिससे सुरक्षा और बढ़ जाती है।
Joy e-Bike Mihos बैटरी और मोटर
MIHOS में कंपनी ने 2.5 kWh की क्षमता का Li-Ion बैटरी पैक एवं 1500W का इलेक्ट्रिक मोटर 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, हालांकि इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सामान्य घरेलू चार्जर से महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। एवं ये स्कूटर महज 7 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है।
Joy e-Bike Mihos रेंज
Joy e-Bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। वही अगर Joy e-Bike Mihos के साइज की बात करें तो इस स्कूटर की लंबाई 1,864 mm, चौड़ाई 700 mm और उंचाई 1,178 mm है. इसमें 1,360 mm का व्हीलबेस दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट में टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
Joy e-Bike Mihos कीमत
अब बात की जाये Joy e-Bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की तो ऑटो एक्सपो में कंपनी ने Joy e-Bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े-
Wow भारतीय बाजार में आया New Tata Nano, देखे शानदार फीचर्स और जाने कीमत
एक बार फिर बाप, दादा के जमाने का Rajdoot Bike तहलका मचाने को तैयार
ज़हरीला लुक और 206 Km की बेजोड़ रेंज के साथ खरीदे Honda U Go Electric Scooter
7 सीटर Maruti Suzuki Wagon R कार मात्र 61 हजार जमा कर ले जाएं घर ,जानें कैसे