गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने है तो TVS Apache RTR 125 बाइक से घुमाओ, कीमत मात्र इतनी

Vikash Kumar
3 Min Read
TVS Apache RTR 125
WhatsApp Redirect Button

TVS Apache RTR 125: टीवीएस ने भारतीय बाजार में कई शानदार स्पोर्ट्स बाइक को लांच किया है जिसमे से एक TVS Apache RTR 125 बाइक है जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। ये बाइक 125 सीसी के सिंगल सिलिंडर इंजनके साथ आती है जो जबरजस्त माइलेज देने में भी सक्षम है। अगर आपको भी स्पोर्ट बाइक पसंद है तो आपके लिए TVS Apache RTR 125 बाइक परफेक्ट होगी।

TVS Apache RTR 125 फीचर्स

TVS Apache RTR 125 बाइक के फीचर्स की बात करें तो TVS Apache RTR 125 बाइक में आपको फ्यूल रेंज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्टल, LED लाइटिंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिल जाते है। इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक भी मिल जाते है।

TVS Apache RTR 125 इंजन

TVs कंपनी के द्वारा लॉन्च की इस बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर बीएस6 इंजन fit किया गया है, यह बाईक को हाई पावर और दमदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। यह इंजन 12 BHP तक की पावर और 11.5 NM तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ लॉन्च की गई है।

TVS Apache RTR 125 माइलेज

TVS Apache RTR 125
TVS Apache RTR 125

TVS कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है, जिससे इसकी माइलेज 71.94 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है।

TVS Apache RTR 125 कीमत

अब जब्त करते हैं TVS Apache RTR 125 के कीमत की तो TVS Apache RTR 125  इस बाइक की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत आपको मार्केट में 1,20,000 रुपए से देखने को मिलती है। इस बाइक की कीमत आपके राज्यों और शहर में अलग-अलग भी हो सकती है।

ये भी पढ़े-

KTM जैसे टपोरी Bikes को धूल चटाने आया Yamaha R15, देखे फीचर्स

47km की शानदार माइलेज के साथ खरीदे सबसे लेटेस्ट फीचर्स वाला Honda Activa 6G, कीमत सिर्फ इतना

टका-टक फीचर्स और रापचिक लुक के साथ KTM को औकात दिखाने आया Bajaj Pulsar NS400

लड़कियों का दिल चुराने आ गई नई Jawa 42 Bobber बाइक, मिलते हैं झन्नाटेदार फीचर्स

Honda ने एक बार फिर से कातिलाना लुक और भौकाल फीचर्स के साथ सबको दिया टक्कर

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment