Infinix GT 20 Pro : Infinix ला रहा है पावरफुल गेमिंग लैपटॉप और स्मार्टफोन, टैगडे प्रोसेसर और फीचर्स से होंगे लैस

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Infinix GT 20 Pro : Infinix कंपनी अपना आगामी स्मार्टफोन इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो फ़ोन और लैपटॉप को जल्दी लॉन्च करने वाली है। इस फोन में यूजर्स को काई सारे बेहतर फीचर्स दिए जाएंगे। इन दोनों डिवाइस को कंपनी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से डाउनलोड करेगी। नए इनफिनिक्स गेमिंग फोन में 108MP OIS कैमरा और गेम लाइटिंग इफेक्ट्स दिए जाएंगे।

Infinix भारत में गेमिंग प्रोडक्ट्स पर अपना फोकस बढ़ रहा है। Infinix 20 Pro स्मार्टफोन और GT बुक लैपटॉप भारत में मुख्य लॉन्च होने के लिए तैयार है। Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में सऊदी अरब में लॉन्च किया था। इनफिनिक्स के अब नए प्रोडक्ट भारत में किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाले हैं आइए जानते हैं।

Infinix GT 20 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Infinix GT 20 Pro
Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।

Infinix GT 20 Pro बैटरी पावर

Infinix GT 20 Pro गेमिंग स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी पावर मिलती है। इसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। हाँ गेमिंग स्मार्टफोन Androidहाँ गेमिंग स्मार्टफोन Android 14 आधार XOS 14 पर चलता है। इनफिनिक्स के इस गेमिंग स्मार्टफोन में 108MP कैमरा दिया गया है. इसके सपोर्ट में 2 मेगापिक्सल के दो लेंस भी दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Infinix GT 20 Pro भारत में लॉन्च

इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो को सऊदी अरब में लॉन्च किया जा चुका है। Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन और GT बुक लैपटॉप को इंडिया में दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसर इन डोनॉन ही प्रोडक्ट्स को भारत में 21 मई को लॉन्च किया जा सकता है। जीटी बुक गेमिंग लैपटॉप होगा जिसकी कंपनी टीज़ कर चुकी है।

Infinix GT 20 Pro कनेक्टिविटी

Infinix GT 20 Pro
Infinix GT 20 Pro

इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो गेमिंग फोन में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यूजर्स को डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। Infinix GT 20 गेमिंग फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 रेट किया गया है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.26x 75.43x 8.1 5mm है। इसका कुल वजन 194 ग्राम है.

Infinix GT 20 Pro Specifications

read more : Moto X50 ultra : मोटोरोला ला रहा है प्रीमियम स्मार्टफोन, रेंडर और स्पेसिफिकेशन हुए लीक

FeatureSpecification
Display6.78 inches, FHD+ IPS LCD
Resolution2400 x 1080 pixels
Refresh Rate120Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 900
RAM8GB
Storage128GB/256GB, expandable via microSD
Rear Camera64MP (main), 8MP (ultra-wide), 2MP (depth)
Front Camera16MP
Battery5000mAh
Charging33W fast charging
Operating SystemAndroid 11, XOS 8.5
Connectivity5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2
ColorsVarious
Other FeaturesSide-mounted fingerprint sensor, USB Type-C
Infinix GT 20 Pro

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment