Vivo X Fold 3 Pro : वीवो का नया फोन जल्दी होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Vivo X Fold 3 Pro : वीवो का नया स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च। भारत में लॉन्च होने से पहले कंपनी ने इस फोन को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। भारत में वीवो का ये पहला फोल्डिंग फोन होगा। इस फोन का सीधा मुकाबला वनप्लस ओपन और सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से फोन से हो सकता है।

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो भारत में अपना नया फोल्डिंग फोन लॉन्च करने वाली है। ब्रांड ने मार्च के महीने में इस फोन को चिन में लॉन्च कर दिया था।अब इसको इंडिया में भी लॉन्च करने की तैयारी हो रही है, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में-

Vivo X Fold 3 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vivo X Fold 3 Pro
Vivo X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 Pro के टीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,700 एमएएच की बैटरी और 100W वायर्ड के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC प्रोसेसर मिलता है।वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

Vivo X Fold 3 Pro भारत में लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को भारत में जून के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो के स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung galaxy z fold 5, oneplus open और Tecno Phantom V से होगा.

Vivo X Fold 3 Pro कैमरा और डिस्प्ले

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के कैमरा और डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8.03 इंच 2K (2200 X 2480 पिक्सल) AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 6.53 इंच (1172 X 2748 पिक्सल) AMOLED कवर डिस्प्ले मिल सकता है। यह दोनों डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Vivo X Fold 3 Pro
Vivo X Fold 3 Pro

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन की बाहरी और भीतरी स्क्रीन पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें आपको 3MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

Vivo X Fold 3 Pro वर्जन

वीवो एक्स फ्लुइड 3 प्रो अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने वाला वीवो का पहला फोल्डेबल फोन होगा। वीवो ने फोल्ड 2 और फोल्ड+जैसे पिछले फोल्डेबल स्मार्टफोन को केवल चिन में लॉन्च किया था। हाल ही में स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर मॉडल नंबर v2330 के साथ देखा गया। यह स्मार्टफोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो का अंतर्राष्ट्रीय संस्करण हो सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro Specifications

read more : Infinix GT 20 Pro : Infinix ला रहा है पावरफुल गेमिंग लैपटॉप और स्मार्टफोन, टैगडे प्रोसेसर और फीचर्स से होंगे लैस

FeatureSpecification
DisplayFoldable AMOLED, 7.5 inches unfolded
6.2 inches cover display
Resolution2208 x 1768 pixels (unfolded)
2268 x 832 pixels (cover display)
Refresh Rate120Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
RAM12GB / 16GB
Storage256GB / 512GB
Rear CamerasTriple Camera Setup:
50MP (Wide), f/1.8
12MP (Ultra-wide), f/2.2
8MP (Telephoto), f/2.4
Front CamerasDual Camera Setup:
16MP (Wide)
8MP (Ultra-wide)
Battery Capacity4500mAh
ChargingFast charging (65W)
Operating SystemAndroid 12 with Funtouch OS 12
Connectivity5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2
BiometricsUnder-display fingerprint scanner
Other FeaturesStylus support, IP68 water and dust resistance
Dimensions (unfolded)173.1 x 186.1 x 6.8 mm
Dimensions (folded)173.1 x 95.5 x 15.4 mm
WeightApproximately 305g
Vivo X Flod 3 Pro

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment