Maruti Baleno : भारत के बाजार में बेस्ट फैमिली कार बेचने वाली कंपनी मारुती सुजुकी का दबदबा सेगमेंट में हमेशा से बना रहता हैं। मारुती बलेनो को तो ग्राहकों द्वारा हमेशा से ही जमकर पसंद किया जाता हैं। अभी भी सेगमेंट में इस कार की सबसे ज्यादा डिमांड देखने के लिए मिल जाती है। कार में आपको 30km तक का माइलेज भी मिल जाता है। चलिए इस कार की आपको क्या कीमत पड़ने वाली है।
Maruti Baleno का इंजन पावर
सबसे पहले हम बात करें इस कार में मिलने वाले इंजन की तो इसमें हमे एक 1.2 लीटर K12 4 सिलेंडर इंजन मिल जाता हैं। यह काफी किफायती और भरोसेमंद इंजन है जो की कार को 83bhp की पावर देता हैं। कार में दूसरा इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल का भी मिल जाता है जिसके द्वारा कार को 90bhp की पावर मिलती हैं। कार में सीएनजी का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसके 78bhpतक पावर देखने मिलती हैं।

Maruti Baleno में मिलने वाला माइलेज
मारुती बलेनो में सेगमेंट का सबसे शानदार माइलेज भी मिल जाता हैं। इसमें पेट्रोल पर आपको 23kmpl तो वही इसकी सीएनजी वेरिएंट में 30km तक का किफायती माइलेज भी देखने मिल जाता है। इस कार का माइलेज और भरोसेमंद इंजन भी इसे पसंद किये जाने का एक बड़ा कारण बना हुआ है।
Maruti Baleno के फीचर्स
कार के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे एक 9 इंच की स्मार्ट टचस्क्रीन मिल जाती हैं जो की एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स का सपोर्ट करती हैं जो की मनोरंजन में काफी काम आते है। साथ ही कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, एबीएस, आइसोफिक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई एडवांस फीचर्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Maruti Baleno की कीमतें
भारत के बाजार में मारुती बलेनो की कीमतों की बात करें तो यह हमे सिफर 6.70 लाख की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिल जाती हैं। कार को मार्केट में 4 वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, अल्फा और जीटा में बेचा जाता है। अगर 2025 में कोई फॅमिली कार लेने की प्लानिंग आप कर रहे तो आपके लिए बलेनो एक शानदार किफायती कार ऑप्शन बन जाती है।
यह भी पढ़े –



