10 हजार सैलरी वाला भी खरीदेगा Jawa 42 FJ क्रूजर बाइक, जाने सबसे आसान EMI प्लान

Mayur Kumar
3 Min Read

Jawa 42 FJ : क्रूजर बाइक पसंद करने वाले ग्राहकों को Jawa 42 FJ बाइक काफी ज्यादा पसंद रहती हैं। इसमें मिलने वाला एकदम क्लासिक अंदाज और शानदार इंजन पावर इसी ग्राहकों के बीच पॉपुलर रखता हैं। इस बाइक को आप बड़े आसान किस्तों में ही घर ला सकते हैं। बाइक का एक सबसे आसान EMI प्लान का डिटेल्स हम आपको देने वाले हैं।

जाने Jawa 42 FJ का सबसे आसान EMI प्लान

देखिये भारत के बाजार में Jawa 42 FJ मोटरसाइकिल की कीमतों आपको 1.99 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने के लिए मिल जाती हैं। अगर आप बाइक पर 36 महीनो के लिए भी फाइनेंस करवा लेते है तो आपको मात्र 40,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा और बाइक को आप घर ले जा सकते हैं। इस प्लान में आपको मंथली मात्र 4,300 रुपयों की किस्तें ही चुकानी होगी। ऐसा करते हुए आप 10 हजार की सैलरी में ही इस क्रूजर को घर ला सकते हैं।

 Jawa 42 FJ
बाइक Jawa 42 FJ
इंजन 334 सीसी
पावर 29.02 Ps
टॉर्क 29 Nm
माइलेज 40kmpl
कीमत 1.99 लाख रूपए

Jawa 42 FJ का इंजन

इस बाइक में मिलने वाले इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें हमे 334 सीसी इंजन मिल जाता हैं। यह सिंगल सिलेंडर इंजन हैं जो की लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी पर बनाया गया हैं। इसके पॉवरट्रेन की बात की जाये तो इसके द्वारा बाइक को 29.02 Ps पावर और 29 Nm के टॉर्क की डिलीवरी देखने के लिए मिल जाती हैं।

Jawa 42 FJ का माइलेज

वही इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 40kmpl तक का माइलेज भी देखने के लिए मिल जाता हैं। बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए हमे डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं जो की बाइक को काफी कम समय में ही रोक देते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं। जावा की तरफ से आने वाली ये क्रूजर बाइक ग्राहकों के अंदर काफी समय से पसंद की जाती रही हैं।

यह भी पढ़े –

Share This Article
Leave a Comment
Floating WhatsApp Join WA मुझे कॉल करें