मात्र इतनी कीमतों में 175Km नॉन स्टॉप भागती हैं ये इलेक्ट्रिक बाइक, महंगी होने से पहले खरीदें

Mayur Kumar
3 Min Read

Oben rorr EZ : भारत में एलेट्रिक टू व्हीलर काफी तेजी से आगे बढ़ रहे है और वो दिन दूर नहीं है जब भारत में भी हर दूसरा टू व्हीलर इलेक्ट्रिक रहेगा। इसी बीच भारत में Oben rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। इस बाइक में आपको काफी अच्छा लोक और बेहतरीन रेंज मिल जाती है। इस बाइक की कीमतें अब बढ़ सकती हैं इसीलिए हमने इसकी पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आएं है।

Oben rorr EZ मोटर पावर

इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमे 7.5kW की मोटर मिल जाती हैं जो की इस बाइक को पावर देने का काम करती हैं। यह काफी अच्छी परफॉरमेंस वाली मोटर हैं जिसके द्वारा कुल 52Nm का टॉर्क बाइक को मिल जाता हैं। इस मोटर के साथ यह ई बाइक सिर्फ 3.3 सेकंड में ही 40kmph की स्पीड पकड़ लेती हैं। वही इसमें आपको 95kmph की टॉप स्पीड देखने मिल जाती है जो की इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में काफी बेहतर हैं।

Oben rorr EZ बैटरी पैक ऑप्शन और रेंज

बाइक में हमे 3 बैटरी पैक ऑप्शन देखने मिल जाते हैं जिसमे 4.4kWh, 3.4kWh और 2.6kWh शामिल हैं। तीनो पैक के साथ बाइक में काफी अच्छी रेंज मिल जाती हैं। सबसे बड़े बैटरी पैक में 175km की रेंज मिलती हैं। वही 3.4kWh पैक के साथ 140km और 2.6kWh पैक में आपको 110km की रेंज मिल जाती हैं। तीनो ही वेरिएंट में काफी अच्छा बैकअप देखने मिल जाता है वही फ़ास्ट चार्जर के साथ इन्हे 45 मिनट से 2 घंटो में चार्ज किया जा सकता हैं।

Oben rorr EZ फीचर्स

Oben rorr EZ

बाइक के फ्रंट में हमे काफी अट्रैक्टिव लुक वाला राउंड एलईडी हेडलाइट मिल जाता हैं इसी के साथ कलर डिस्प्ले भी बाइक में मिल जाता हैं जो की 3 राइडिंग मोड, बैटरी स्टेटस, जिओ फेंसिंग, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमेटेर, डिजिटल ट्रिपमीटर जैसे कई फीचर्स को अपने साथ लेकर आता हैं।

Oben rorr EZ की कीमतें

इस बाइक की भारत के बाजार में कीमतों की बात करें तो यह आपको 3.4kWh बैटरी पैक वाला मॉडल 1.10 लाख रूपए, 4.4kWh बैटरी पैक मॉडल 1.20 लाख रूपए और 2.6kWh मॉडल आपको 90,000 रूपए की एक्स शोरूम प्राइस से देखने के लिए मिल जाता हैं। भारत में इस बाइक का मुकनाला ओला और रिवोल्ट की ई बाइक से रहता है।

यह भी पढ़े –

Share This Article
Leave a Comment
Floating WhatsApp Join WA मुझे कॉल करें