धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Realme GT Neo 6, क्या होगी कीमत?

Vishal
3 Min Read

Realme GT Neo 6 फोन को जल्दी लॉन्च किया जा सकता है। इस फ़ोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर को दिया जाएगा। मीडिया स मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रोसेसर से लैस सबसे तेज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला ये फोन होगा। कंपनी की तरफ से इस फोन में 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जाएगा।

Realme GT Neo 6 जल्दी मार्केट में तहलका मचाने वाला है। कंपनी के आने वाले फोन का नाम रियल में जीटी नियो 6 है। फोन लॉन्च होने से पहले ही इसकी लीक सामने आ गई है। इसे लीक के माध्यम से जानकारी आई है जिसमें इसके प्रोसेसर के बारे में बताया गया है। जिसमें बताया गया है कि कंपनी ने फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट दिया है। जिसका प्रोसेसर सबसे फास्ट चार्जिंग वाला होगा।

Realme GT Neo 6 के फीचर्स और specification 

रियलमी जीटी नियो 6 फीचर्स की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। रियलमी जीटी नियो 6 फोन OIS सपोर्ट के साथ आएगा. वही इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात है तो फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।

Realme GT Neo 6
Realme GT Neo 6

Realme GT Neo 6 यह फोन में बैटरी बैकअप के लिए 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8एस ज़ेन 3 प्रोसेसर के साथ सबसे ज्यादा चार्जिंग क्षमता होगी।इस फोन में 120W का चार्जिंग ऑफर मिल सकता है। वही इस फोन में 3सी सर्टिफिकेट मिल चुका है, जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग का जिक्र हुआ था। Realme GT Neo 6 में बीच में प्लास्टिक फ्रेम होगा। इस फोन की मोटाई 8.6 मिमी और वजन 199 ग्राम हो सकती है।

Realme GT Neo 6 की कीमत

Realme GT Neo 6 के प्राइस की बात करे तो इसकी संभवित कीमत 2000 युयान (लागभाग 22901 रुपये) तक हो सकती है. हलांकि यह इसकी संभावना है।  इस फोन की आधिकारिक कीमत की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Realme GT Neo 6 Display

Realme GT Neo 6
Realme GT Neo 6

Realme GT new 6 के डिस्प्ले साइज़ की बात की जाये तो इस फोन का साइज 6.78 इंच बताया जा रहा है। वही इस फोन की मोटाई 8.66 मिमी है। इसमे 1.5 के संकल्प का समर्थन दिया जाएगा। इसकी पिक्चर ब्राइटनेस 6000 निट्स दी जाएगी। भारतीय बाजार में रियल में जीटी नियो 6 की टक्कर वनप्लस ऐस 3, रियलमी के70, आईक्यूओओ नियो 9 और ऑनर 100 प्रो से होगी।

Share This Article
Leave a Comment
Floating WhatsApp Join WA मुझे कॉल करें