Oppo Reno 12 Series : 16GB RAM और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Oppo Reno 12 Series, जाने डिटेल्स

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Oppo Reno 12 Series : ओप्पो की तरफ से 23 मई 2024 को एक लॉन्च इवेंट आयोजित हुआ था। इवेंट में रेनो 12 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। काई हफ़्ते के टीज़र और लम्बे समय के इंतज़ार के बाद ओप्पो ने अपनी रेनू 12 सीरीज़ को चीन में लॉन्च कर दिया है। ब्रांड के लाइनअप में रेनो 12 और रेनो 12 प्रो स्मार्टफोन शामिल है।

अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज ओप्पो रेनो 12 को चिन में लॉन्च कर दिया है।ओप्पो रेनो 12 सीरीज स्मार्टफोन के फीचर्स में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रेंडली कैमरा के साथ 5000 एमएएच की बैटरी बैकअप दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम की स्टोरेज सुविधा भी दी गई है। आइए जानते हैं इसके डिटेल्स के बारे में।

Oppo Reno 12 Series बैटरी

Oppo Reno 12 Series
Oppo Reno 12 Series

Oppo Reno 12 Series के स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो ओप्पो रेनो 12 और ओप्पो रेनो 12 प्रो स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 80 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ओप्पो रेनो 12 सीरीज स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया गया है। इसकी पहली 2024 से चीन में शुरुआत कर दी जाएगी।

Oppo Reno 12 Series कैमरा

ओप्पो रेनो 12 सीरीज के फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 12 Series डिस्प्ले

Oppo Reno 12 Series
Oppo Reno 12 Series

Oppo Reno 12 और रेनो 12 प्रो फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240 हर्ट्ज टच स्लैपिंग रेट के साथ आता है।

Oppo Reno 12 Series फीचर्स और स्पेसिफिकैशन

ओप्पो रेनो 12 सीरीज के रेनो 12 में मीडियाटेक डाइमेंशन 8250 स्टारर है। जबकी रेनो 12 प्रो में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ स्टारर स्पीड एनीमेशन मिलता है। दोनों ही स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम और 1 टीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है।ऑपोरेन 12 सीरीज स्मार्टफोन को कई सारे कलर वेरिएंट में लाया गया है। 

रेनो 12 प्रो स्मार्टफोन ब्लैक पर्पल और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ आता है जबकी रेनो 12 फोन सिल्वर ब्लैक और पीच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। रेनॉल्ट 12 प्रो फोन की कीमत के बारे में बात करें तो भारत में कीमत 39,821 से शुरू होती है। जबकी रेनू 12 फोन की कीमत लगभाग ₹31620 से शुरू होती है।

Oppo Reno 12 Series Specifications

यें भी पढ़ें – Xiaomi 14 Civi : Xiaomi की Civi सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, क्या है डिटेल्स ?

FeatureOppo Reno 12Oppo Reno 12 Pro
Display6.7-inch OLED, 2772 x 1240 resolution, 120Hz, 1600 nits peak brightness6.7-inch AMOLED, FHD+ (2412 x 1080), 120Hz, 240Hz touch sampling rate
ProcessorMediaTek Dimensity 8250MediaTek Dimensity 9200+
RAM12GB / 16GB LPDDR5X12GB / 16GB LPDDR5X
Storage256GB / 512GB UFS 3.1256GB / 512GB UFS 3.1
Rear Cameras50MP (main), 8MP (ultrawide), 50MP (telephoto)50MP, 8MP (ultrawide), 50MP (telephoto)
Front Camera50MP50MP
Battery5,000mAh, 80W SuperVOOC charging5,000mAh, 80W SuperVOOC charging
Operating SystemAndroid 14 with ColorOS 14Android 14 with ColorOS 14
Other FeaturesIn-display fingerprint scanner, stereo speakers, infrared sensor, IP65 rating, USB Type-C portIn-display fingerprint scanner, stereo speakers, infrared sensor, IP65 rating, USB Type-C port
Color OptionsBlack, Silver, PeachGold, Black, Silver Magic Purple
Oppo Reno 12 Series

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment