Realme 13 Pro+ : रियलमी लॉन्च करने वाली है नया स्मार्टफोन, रियलमी 13 प्रो वर्ल्ड चैंपियन एडिशन होगा लॉन्च, जाने डिटेल्स

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Realme 13 Pro+ : हाल ही में रियलमी ने 13 प्रो+ को लॉन्च किया है। टेप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन में एक नई लीक के माध्यम से आने वाले रियलमी के स्मार्टफोन के बारे में महत्तवपूर्ण जानकारी सामने आई है. रियलमी को नंबर सीरीज शुरू करने से ही यूजर्स के बीच हिट रही है। आइये जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

रियलमी के आने वाले स्मार्टफोन का नंबर सीरीज का हिस्सा हो सकता है। जनवरी 2024 में लॉन्च हुआ रियलमी 13 सीरीज की सफलता के बाद कंपनी अब रियलमी 13 प्रो प्लस को लेन  वाली है। ब्रांड की तरफ से घोषणा से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हुई थी, जैसे 5जी स्मार्टफोन रैम, स्टोरेज और कलर तकी जानकारी सामने आई है।

Realme 13 Pro+ फीचर्स

रियलमी 13 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। परंतु, रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन के फीचर से अंदाजा लगाया जा सकता है। 13 प्रो+ में क्या स्पेसिफिकेशन होंगे। 12 Pro smartphone स्टोरेज वैरिएंट के साथ आटा है जिसमें 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी।

Realme 13 Pro+
Realme 13 Pro+

 इसके अलावा 8GB RAM 128 GB storage, 8GB RAM 256 GB storage, 12GB RAM 256 GB storage and 12GB RAM 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल होगी। Realme का यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन उपलब्ध है। 

Realme 13 Pro+ का कैमरा

लीक से मिली जानकारी Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन के बारे में 50 मेगापिक्सल 3x पैरिस्कोप कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेंसर लेंस दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

Realme 13 Pro+ बैटरी और डिस्प्ले

Realme 13 Pro+
Realme 13 Pro+

रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात तो इसमें अपको 5000 एमएच की बैटरी दी गई है जिसके साथ 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम शामिल होगा। वही इसके डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें 6.7 इंच FHD+ कवर्ड विज़न डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Realme 13 Pro+ की कीमत  

Realme 13 Pro प्लस 5G की तुलना में Realme 12 Pro को 8GB रैम+128GB और 12 जीबी रैम+512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 29,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। फ़िलहाल Realme 13 Pro प्लस 5G स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं है। इसके किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट कर देंगे।

Realme 13 Pro+ Specification

यें भी पढ़ें – Oppo Reno 12 Series : 16GB RAM और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Oppo Reno 12 Series, जाने डिटेल्स

FeatureSpecification
Display6.85 inches, AMOLED, 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio, 411 ppi
Rear CameraTriple: 108 MP (wide) + 108 MP (ultrawide) + 62 MP
Front Camera64 MP, f/2.3, ultrawide
ProcessorSnapdragon 8+ Gen 4
RAM6 GB / 12 GB
Storage256 GB / 1 TB, expandable via microSDXC
Battery6200 mAh, supports fast charging
OSAndroid 16
Dimensions161.9 x 88.9 x 11.3 mm
Weight145 grams
Realme 13 Pro+  

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment