Bajaj Avenger 400: बजाज की एवेंजर सीरीज़ पहले ही क्रूज़र बाइक के शौकीनों में खासा नाम कमा चुकी है। अब कंपनी इसका और भी ज्यादा दमदार मॉडल बजाज एवेंजर 400 लेकर आ रही है। ये बाइक उन देसी राइडर्स के लिए है जो लंबी दूरी के सफर को आराम और रौबदार अंदाज़ में तय करना चाहते हैं। इस बाइक में ताकत, स्टाइल और आराम तीनों चीजों का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।
दमदार इंजन के साथ Bajaj Avenger 400
Bajaj Avenger 400 में 373 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। ये वही इंजन है जो डोमिनार 400 में देखने को मिलता है। ये इंजन करीब 35 पीएस की पावर और 35 एनएम का टॉर्क देता है, जो इस बाइक को हाइवे पर तो बादशाह बना ही देता है, शहर में भी बिना हिचक दौड़ने लायक बनाता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है जिससे स्मूद और फास्ट राइड मिलती है।
Bajaj Avenger 400 फीचर्स
बजाज एवेंजर 400 में डिजिटल मीटर कंसोल मिलेगा जिसमें स्पीड, ट्रिप, फ्यूल, टाइम जैसी जानकारी साफ दिखेगी। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/मैसेज अलर्ट और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फिचर्स की उम्मीद की जा रही है। साथ ही साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स तो पक्के मिलेंगे ही। बजाज एवेंजर 400 में आपको 28 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है, जो इस साइज की बाइक के हिसाब से ठीकठाक है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 140 किमी/घंटा तक जा सकती है जो क्रूज़िंग के लिए एकदम मस्त है।
कीमत और लॉन्च
Bajaj Avenger 400 की कीमत ₹1.90 लाख से ₹2.20 लाख एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है। इसका लॉन्च 2025 में माना जा रहा है। ये बाइक सीधे रॉयल एनफील्ड मेटिओर 350 और हायनेस जैसी बाइकों को टक्कर देगी। बजाज एवेंजर 400 एक ऐसी बाइक होगी जो गांव-देहात से लेकर शहर के स्टाइलिश राइडर तक सबको भा सकती है।
यह भी पढ़े –
- आसान क़िस्त में आपकी शानदार सवारी बन जाएगी BSA Gold Star 650 जोरदार है इसका लुक
- सस्ती कीमतों में दमदार इंजन वाली Hero Mavrick 440 मात्र इतने में लाएं घर
- सिर्फ 6 हजार की किस्तों में आपकी बनेगी Jawa 42 FJ क्रूजर बाइक, तगड़ा है लुक