Hero Splendor plus Xtec : दोस्तों स्प्लेंडर लवर के लिए खुशखबरी है क्योंकि अगर आपको हीरो के बाइक पसंद है और आप एक ऐसा बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हो जो आपको एक ठीक-ठाक कीमत में अच्छा खासा माइलेज और परफॉर्मेंस दे दे। तो हीरो का Hero Splendor plus Xtec बाइक आपको जरूर पसंद आएगा।
क्योंकि इस बाइक में आपको काफी बढ़िया फीचर्स और माइलेज देखने को मिलता है जो हर एक आदमी को पसंद आ रहा है। और इस बाइक को लेने के लिए सभी लोग लाइन लगाए खड़े हैं तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
Hero Splendor plus Xtec का इंजन और पॉवर
अब दोस्तों अगर हम बात करते हैं हीरो की Hero Splendor plus Xtec बाइक के इंजन परफॉर्मेंस के बारे में, तो इस बाइक में हमें 97.2 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिलता है। तथा यह बाइक 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है। अगर हम इस बाइक की पावर परफॉर्मेंस के देखे तो यह बाइक 7.9 bhp की पावर में 8000 का आरपीएम तथा 8.05 nm पर 6000 का आरपीएम जनरेट करता है।
Hero Splendor plus Xtec का माइलेज फीचर्स
दोस्तों अब अगर हम बात करते हैं हीरो के Hero Splendor plus Xtec बाइक की माइलेज परफॉर्मेंस के बारे में, जिससे कि आपको यह पता चल सके कि यह 1 लीटर पेट्रोल में कितनी दूरी तय करेगा। तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का माइलेज आराम से तय कर सकता है।
जो कि देखा जाए तो एक अच्छा खासा माइलेज या बाइक दे रहा है। इसके अलावा यह बाइक 9.8 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ देखने को मिलेगा। इस बाइक का टोटल वजन 112 किलोग्राम है और यह बाइक IBS ब्रेकिंग सिस्टम और इसके चक्के में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा।
Hero Splendor plus Xtec का कीमत
अब चलिए हम बात कर देते हैं इस बाइक के कीमत के बारे में दोस्तों अगर आप Hero Splendor plus Xtec बाइक को भारतीय शोरूम में नया लेने के लिए जाते हैं, तो इसके लिए आपको 92000 के आसपास प्राइस देखने को मिल जाएगा। बाकी अलग-अलग शहर में इसका प्राइस ऊपर नीचे होते रहता है इसके अलावा अगर आप इस बाइक को EMI पर लेंगे तो 4645 की डाउन पेमेंट देकर 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 3 साल के लिए 3188 रुपए का ईएमआई किस्त बनवा सकते हैं।
Also Read
155km की शानदार रेंज और कॉलेज की ल़डकियों को जलवा दिखाने आया Honda Activa Electric Scooter
111km का तगड़ा रेंज के साथ पापा की परियों के लिए घर लाए Ather 450x Scooter
78Kmpl की शानदार माइलेज के साथ पापा की लाडलीयो के लिए आया Bajaj Scooter
BMW जैसे बाहुबली बाइक को भी दे देगा टक्कर, घर लाए 765cc की इंजन वाला Triumph Street Triple RS