Honda Activa 6G : आज हम आपको इस लेख में देश की सबसे फेमस दो पहियां वाहन कंपनी Honda के शानदार स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम Honda Activa 6G है। ये स्कूटर मल्टी फ़ंक्शन यूनिट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, और लो फ़्यूल इंडिकेटर जैसे फ़ीचर के साथ आती है। ये स्कूटर आपको केवल 12,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी। आइये जानते हैं कैसे?
Honda Activa 6G फीचर्स
Honda Activa 6G स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बूट लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, स्मार्ट की, साइलेंट विद एससीजी इंजन स्टार्ट, मल्टी फ़ंक्शन यूनिट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, और लो फ़्यूल इंडिकेटर जैसे फ़ीचर मिलते हैं। इसके आलावा इसमें स्मार्ट की दी जाएगी स्मार्ट की की मदद से आप स्कूटर की सीट, फ़्यूल कैप, हैंडल इत्यादि को आसानी से लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्मार्ट की को स्कूटर से दो मीटर के अंदर रखना होगा।
Honda Activa 6G इंजन पावर
आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा 6g को 3 वेरीएंट और 7 रंगों में लॉन्च किया गया है। वही अगर इसके इंजन पावर की बात की जाये तो होंडा एक्टिवा 6g 109.51cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 7.73 bhp की शक्ति और 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5.3 लीटर का फ़्यूल टैंक है।
Honda Activa 6G माइलेज की जानकारी
Honda Activa 6G स्कूटर के माइलेज की बात की जाये तो ARAI द्वारा दावा किया गया होंडा एक्टिवा 6G का माइलेज 59.5 किमी प्रति लीटर है। यह सभी वेरिएंट के लिए दावा किया गया माइलेज है। एवं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है
12,000 रुपये में कैसे खरीदें ?
वैसे तो भारतीय बाजार में Honda Activa 6G स्कूटी को 91,419 रुपये (On-Road Price) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। लेकिन अगर आप इस स्कूटी को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Bajaj के शो – रूम में जाकर EMI पर भी खरीद सकते हैं, जहाँ पर आपको ये स्कूटी मात्र 12,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ मिल जाएगी। जिसके लिए आपको 12,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.79,419 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs2,551 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
नए अंदाज और किलर लुक के साथ पेश हुई Kia Seltos X Line, देखें कीमत
7 सीटर Maruti Suzuki Wagon R कार मात्र 61 हजार जमा कर ले जाएं घर ,जानें कैसे
स्मार्टफोन की कीमत में मिल रही है OLA S1 Pro स्कूटर, रेंज – 195 km
Wow भारतीय बाजार में आया New Tata Nano, देखे शानदार फीचर्स और जाने कीमत
जबरदस्त इंजन और रापचिक लुक के साथ सिर्फ 52 हजार मे खरीदे Yamaha की स्टाइलिश बाइक