Hyundai Grand i10 Nios CNG : अगर आप भी इस समय सस्ती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सभी के लिए आज Hyundai Grand i10 Nios CNG कार लेकर आए हैं. आप सभी को बता दे की हुंडई ने भारत में अपनी प्रसिद्ध हैचबैक कार ग्रैंड i10 निओस को डुअल-सिलेंडर CNG के साथ लॉन्च कर दिया है। जिसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं साथ में 27 किलोमीटर का माइलेज भी देखने को मिल रहा है।
Hyundai Grand i10 Nios CNG का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो टाटा Hyundai Grand i10 Nios CNG में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. हुंडई के इस सीएनजी कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRL के साथ रियर में LED टेल लैंप जैसे अनेकों फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना मिलता है। इसके साथ-साथ इंटीरियर में 20.25 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, रियर एसी वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग समेत अन्य कई बेहतरीन फीचर्स एल देखने को मिल जाते हैं, वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, रियर पार्किंग कैमरा, डे और नाइट IRVM, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Hyundai Grand i10 Nios CNG Engine & Mileage
हुंडई ग्रैंड i10 निओस सीएनजी मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो सीएनजी वेरिएंट में 1.2 लीटर बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है, जो CNG मोड में यह मोटर 69 Hp की पावर और 95.2 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट से जोड़ा गया है। वहीं अगर माइलेज की बात करें तो 1 केजी सीएनजी पर 27 किलोमीटर का माइलेज देने में यह कर सक्षम है.
Hyundai Grand i10 Nios CNG Price
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है, जो मैग्ना और स्पोर्टस हैं। इसे डुअल सिलेंडर के साथ पेश किया गया है। इसके मैग्ना वेरिएंट की कीमत 7.75 लाख रुपये और और स्पोर्ट्स वेरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपये एक्स शोरूम हैं।
ये खबरे भी पढ़े :
मात्र ₹1,167 की आसान मंथली EMI पर घर ले आएं Honda Dio स्कूटर
मात्र ₹ 1,436 मंथली EMI पर घर ले जाएं Hero Xtreme 125R बाइक,केवल इतना देकर….
मात्र 31 हजार में खरीदें Lectrix EV LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर 98 KM का रेंज के साथ..
मात्र 13 हजार रुपए देकर अपना बनाए 120KM वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर,जाने कैसे
मात्र ₹1,210 की आसान मंथली EMI पर अपना बनाएं Honda Activa 6G स्कूटर,जाने कैसे
कम कीमत में खरीदे 30 KM का माइलेज देने वाला Tata Stryder इलेक्ट्रिक साइकिल,ये रहा कीमत