iPhone 16 Series : iPhone 16 सीरीज कब होगी लॉन्च? जाने इसकी कीमत, कैमरा और स्पेसिफिकेशन

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

iPhone 16 Series : एप्पल के नये आईफोन समय पहले से ही तय समय पर लॉन्च किये जाते हैं।एप्पल एप्पल अपने प्रोडक्ट को सितंबर के महीने में लॉन्च करता है। हलांकि कई बार इस पैटर्न में बदलाव भी होते रहे हैं. जैसे कि आईफोन 12 या आईफोन 14 प्लस की लॉन्चिंग अक्टूबर के महीने में की गई थी। क्यूंकि सेब के उत्पादन और आपूर्ति में कुछ दिक्कत आने की वजह से यह हुआ था।

iPhone 6s सीरीज साल के अंत में लॉन्च हो सकती है रिपोर्ट के अनुसर iPhone 16 हैंडसेट के दोनों तराफ फिजिकल बटन को हटकर कैपेसिटीव बटन दिए जाएंगे. आईफोन 16 सीरीज के आगामी लाइनअप के बारे में इस लेख में बताया गया है।

iPhone 16 Series फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 16 और 16 प्लस में आपको RGB रैम दे सकता है। इसके साथ इसमें A17 Pro प्रोसेसर भी मिल सकता है. हलांकि प्रोसेसर की बैटरी कम हो सकती है। इसके अलावा आईफोन 6 प्रो मॉडल में वाई-फाई 7 का भी सपोर्ट दिया जाएगा।

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

iPhone 16 सीरीज में वर्टिकल कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। आने वाले 16वें प्रो मैक्स में 7.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जिसका प्रोमैक्स 6.7 इंच साइज से बड़ा होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर iPhone 16 सीरीज की डमी यूनिट्स की तस्वीरें लीक हो गई हैं।

iPhone 16 Series कीमत

iPhone 16 Series की कीमत के बारे में मीडिया से बात करें तो मीडिया से मिली जानकारी ले अनुसार iPhone 16 की शुरूआत कीमत 79,990 रुपये हो सकती है।इसके अलावा आईफोन 16 प्लस की कीमत की बात करें तो उसकी शुरुआती कीमत 87,990 रुपये और iPhone 60 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,69,900 रुपये तक हो सकती है।

iPhone 16 Series कैमरा

आईफोन 16 सीरीज के 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार इसमें त्रेता-प्रिज्म टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है।इसके अलावा मॉडल्स में 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी देखा जा सकता है। दिए गए कैमरे से लो लाइट कंडीशन में भी अच्छी तस्वीर क्लिक की जा सकती है।

iPhone 16 Series  डिस्प्ले और बैटरी

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

आईफोन 16 सीरीज स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसके डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। हालांकी, स्ट्रेट शराब ने बताया है कि आईफोन के 16 सीरीज की स्क्रीन में आपको बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। लीक्स के अनुसार 16 प्रो में 6.3 इंच डिस्प्ले और 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच पैनल डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

iPhone 16 Series Specifications

read more : Realme C65 5G : भारत में हुआ रियलमी का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, जाने क्या है फीचर्स

FeatureiPhone 16iPhone 16 ProiPhone 16 Pro Max
Display6.5-inch Super Retina XDR OLED6.7-inch Super Retina XDR OLED6.9-inch Super Retina XDR OLED
Resolution2778 x 1284 pixels2778 x 1284 pixels2778 x 1284 pixels
ProcessorA17 BionicA17 BionicA17 Bionic
RAM6GB8GB8GB
Storage Options128GB, 256GB, 512GB, 1TB256GB, 512GB, 1TB256GB, 512GB, 1TB
Rear CamerasTriple 12MPQuad 12MPQuad 12MP
Front Camera12MP12MP12MP
Battery
Operating SystemiOS 18iOS 18iOS 18
Water & Dust ResistanceIP68IP68IP68
Connectivity5G, Wi-Fi 6E5G, Wi-Fi 6E5G, Wi-Fi 6E
Biometric SecurityFace IDFace IDFace ID
ColorsVariousVariousVarious
iPhone 16 Series

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment