लड़कियों का दिल चुराने आ गई नई Jawa 42 Bobber बाइक, मिलते हैं झन्नाटेदार फीचर्स

Vikash Kumar
3 Min Read
Jawa 42 Bobber
WhatsApp Redirect Button

Jawa 42 Bobber: अगर आप भी जावा 42 बोबर बाइक के दीवाने हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों जो जावा 42 बोबर बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो आजकल लड़कों की फेवरेट बाइक मानी जाती है ये बाइक अपने शानदार लुक के साथ लड़कियों को भी अपना दीवाना बना रहा है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में इसके कुल पांच वेरिएंट को लांच किया है।

Jawa 42 Bobber फीचर्स

इस बाइक में आपको फीचर्स के रूप में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर,‌डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट , एलईडी ब्रेक लाइट, एलइडी टेल लाइट, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन और इलेक्ट्रिक स्टार्ट ऑप्शन दिया गया है।

Jawa 42 Bobber इंजन और माइलेज

वही अगर बात की जावा कंपनी की इस मोटरसाइकिल के इंजन और माइलेज के बारे में तो इसमें 334 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो की 29.51 bhp की पावर‌ और 32.74 न्यूटन मीटर का पीक Torque को उत्पन्न कर सकता है. इसमें आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 420 किलोमीटर की रेंज और 130 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी दी गई है।

Jawa 42 Bobber
Jawa 42 Bobber

Jawa 42 Bobber ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स, 14 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 2.2 लीटर रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी दी गई है. Jawa की 42 Bobber  मोटरसाइकिल में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन, मोनो शॉक अब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन दिया गया है. इतना ही नहीं Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, ट्यूब टायर दिए गए हैं।

Jawa 42 Bobber कीमत

जावा कंपनी की इस मोटरसाइकिल के अंतर्गत आप लोगों को स्पेसिफिकेशंस के रूप में 334 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो की 29.51 bhp की पावर‌ और 32.74 न्यूटन मीटर का पीक Torque को उत्पन्न कर सकता है. इसमें आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 420 किलोमीटर की रेंज और 130 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी दी गई है।

ये भी पढ़े-

TVS Apache RTR 160 बाइक, 107km/h की टॉप स्पीड से राइडर्स के दिलो पर करती है राज

Bajaj Pulsar का खून चूसने आई Honda Hornet 2.0 बाइक, मात्र 25,000 हजार रुपये में खरीदें

सिंगल चार्ज में 150 KM का रेंज प्रदान करती है Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक

Honda के इस स्कूटर में मिलता है कार जैसे फीचर, मात्र 30,000 रुपये देकर लाएं घर

1,87,000 रुपये में मिल जाएगी Kawasaki की ये शानदार लुक वाली बाइक, फीचर्स भी मस्त

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment