KTM 200 Duke : अगर आप भी शानदार स्पोर्टी बाइक खरीदना चाहते हैं और जानना चाहते है की कौनसी बाइक आपके लिए बेस्ट रहने वाली है तो आज हम आपके लिए KTM 200 Duke की पूरी डिटेल्स लेकर आएं हैं। इस बाइक में आपको स्टाइल के साथ ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी का भरपूर सपोर्ट मिल जाता है। इस बाइक में मिलने वाले सभी फीचर की पूरी जानकारी और कीमतें हमने आपको बताई हुई है।
KTM 200 Duke का इंजन
सबसे पहले आपको हम इस बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें हमे एक 199.5cc का इंजन देखने मिल जाता है। यह एक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है। इसके द्वारा मिलने वाली पावर की बात करें तो यह 25Ps की पावर और 19.3Nm का टॉर्क बनाकर बाइक को देता है। यह काफी शानदार परफॉरमेंस वाला इंजन है जो की 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिल जाता हैं इससे बाइक में काफी स्मूथ परफॉरमेंस मिल जाती है।
KTM 200 Duke माइलेज
बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 35kmpl तक का माइलेज देखने मिलने वाला है। साथ ही बाइक में हमे एबीएस के साथ ही डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं जो की राइडर को काफी ज्यादा सेफ रखते हैं और बाइक को हाई स्पीड से काफी जल्दी स्लो कर देते हैं। बाइक में हमे 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता हैं जिससे लंबे सफर पर भी राइडर को बार बार फ्यूल डालने की चिंता नहीं रहती है।
KTM 200 Duke फीचर्स

KTM 200 Duke में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे काफी अच्छे फीचर्स का सपोर्ट देखने मिल रहा हैं जो की काफी एडवांस भी हैं। बाइक में हमे फुल डिजिटल टीएफटी स्क्रीन मिल रही हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती हैं। इसके जरिये राइडर अपने फ़ोन पर आने वाले कॉल, मैसेज, नोटिफिकेशन, म्यूजिक कण्ट्रोल और टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती हैं।
KTM 200 Duke कीमतें
भारत के मार्केट में KTM 200 Duke की कीमतों की बात करें तो यह आपको 2.06 लाख रूपए की एक्स शोरूम प्राइस से देखने के लिए मिल जाती हैं। बाइक में मिलने वाले शानदार लुक और बेहिसाब परफॉरमेंस के चलते ही नौजवान लोगो के द्वारा इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। अगर आप भी इस रेंज में कोई बाइक की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यह एक बेस्ट बाइक रहने वाली है।
यह भी पढ़े –
- ज्यादा नहीं मात्र ₹28,000 में घर लाएं Harley Devidson X440
- पापा को होली गिफ्ट दो BSA Gold Star 650 ख़ुशी से झूम उठेंगे मात्र ₹35,000 में
- होली की शुभ मौके पर Tata का गिफ्ट मात्र इतनी कीमत में सबसे सेफ कार, जाने डिटेल्स