जल्द ही मार्केट में Moto Razr 50 Ultra स्मार्टफोन की होगी जबरजस्त एंट्री, जानिए लॉन्चिंग डेट

Vikash Kumar
3 Min Read
Moto Razr 50 Ultra
WhatsApp Redirect Button

Moto Razr 50 Ultra: इन दिनों मार्केट मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन की खूब चर्चा हो रही है। जिसे चीन में लॉन्च कर दिया गया है और अब इसे भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जायेगा जिसका ऐलान कम्पनी ने कर दिया है, आइये जानते है Moto Razr 50 Ultra स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट के बारे में

Moto Razr 50 Ultra Features

Moto Razr 50 Ultra फोल्डेबल स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी है। मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 50MP टेलीफोटो शूटर है।

Moto Razr 50 Ultra Specification

Moto Razr 50 Ultra

मोटोरोला रेज़र 50 में भी वही 6.9-इंच फोल्डेबल FHD+ pOLED डिस्प्ले है जिसमें 1080 X 2640 पिक्सल रेजोल्यूशन, डॉल्बी विजन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300nits पीक ब्राइटनेस है। फोन में 3.6-इंच की छोटी कवर स्क्रीन मिलती है। रेज़र 50 में रेज़र 50 अल्ट्रा से चिपसेट अलग है. वही अगर बात करें इसके स्टोरेज की तो यह डिवाइस 12GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB व 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज वाला है।

Moto Razr 50 Ultra Price and Launch Date

Moto Razr 50 Ultra की कीमत चाइना में 5,699 युआन यानी करीब (65,470 भारतीय रुपये) है, और भारत में इसकी कीमत थोड़ी ज़्यादा होने की उम्मीद है। यही अगर इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट के बारे में बात करे तो ये स्मार्टफोन भारत में 4 जुलाई 2024 को लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़े-

अपनी औकात दिखाने Mahindra लाया खतरनाक लुक के साथ 9-सीटर वाली SUV कार

आ गया Honda का बेताज़ बादशाह, एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर का धाकड़ माइलेज के साथ 

तगड़ा प्रोसेसर और 50MP कैमरा वाला iQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ कौड़ियों के भाव, मौका है लूट लो…

200KM रेंज के साथ गरीबों की मसीहा बनकर आ गई Honda की नई इलेक्ट्रिक स्कूटी

3000 रुपए के तगड़े डिस्काउंट के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 12 Glacial White वेरिएंट, जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment