Poco F6 5g : अगले हफ्ते में होगा लॉन्च पोको F6 5G, 12 जीबी रैम और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ करेगा बड़ा धमाल

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Poco F6 5g : Poco इंडिया में 13 मई को पोको F6 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। पोगो के फोन लोगो को खूब पसंद आते हैं जिसे देखते हुए कंपनी एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करती रहती है। आगामी एफ-सीरीज़ स्मार्टफोन बहुत ही पावरफुल फोन होगा। इसे इंडिया में 30,000 की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको का नया F6 5G स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है। लव फोटो रेडमी टर्बो 3 का ब्रांडेड वर्जन हो सकता है जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।  स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी आर्टिकल में दी गई है।

Poco F6 5g फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Poco F6 5g
Poco F6 5g

पोको F6 5G में आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच 1.5k, 1220x 2712 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिक्वेस्ट रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया जाएगा। हाल ही में स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर देखा गया. पोको F6 5G स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

Poco F6 5g कैमरा

Poco F6 5G स्मार्टफोन का रियर कैमरा यूनिट डिजाइन Redmi Turbo 3 के जैसा ही है। पोको के इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। वही इसके ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।

Poco F6 5g कीमत

Poco F6 5G की कीमत की बात करें तो यह  स्मार्टफोन  आपको 3 कॉन्फिगरेशन में मिलेगी. स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये, 12 जीबी+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 12 जीबी+512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 23 मई से खरीद सकते हैं।

Poco F6 5g डिस्प्ले

Poco F6 5g
Poco F6 5g

Poco F6 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें  आपको 6.7 इंच 1.5k OLED डिस्प्ले के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। भारत में पोको की यूनिट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर F6 5G को 23 मई को लॉन्च करने के बारे में बताया है। ओगो की तरफ से इसका टीचर जारी किया गया, जिसमें स्मार्टफोन का रियर पैनल दिख रहा है।

Poco F6 5g Specifications

read more : iPhone 16 Series : iPhone 16 सीरीज कब होगी लॉन्च? जाने इसकी कीमत, कैमरा और स्पेसिफिकेशन

FeatureSpecifications
Display6.7-inch AMOLED, 120Hz refresh rate
Resolution2400 x 1080 pixels
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
RAM8GB / 12GB (options may vary by region)
Storage128GB / 256GB / 512GB (expandable via microSD)
Rear CameraQuad-camera setup: 108MP (main), 16MP (ultra-wide), 8MP (telephoto), 2MP (depth)
Front Camera32MP
Battery Capacity5000mAh
Charging120W fast charging
Operating SystemMIUI based on Android 13
5G SupportYes
BiometricIn-display fingerprint sensor
ConnectivityWi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, NFC, USB-C
Poco F6 5g

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment