Realme GT 6 : AI फीचर्स के साथ जल्दी लॉन्च होगा इंडिया में रियलमी का नया स्मार्टफोन, 120W की फास्ट चार्जिंग स्पीड से मचाएगा धमाल

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Realme GT 6 : Realme ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 6 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की जानकारी दी है। Realme ने 2024 की शुरुआत में ही भारत में अपना GT 6T स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। कंपनी नए स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की योजना बना रही है। कंपनी के संस्थापक सीईओ स्काई ली ने बताया है कि स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी का जीटी 6 स्मार्टफोन जल्दी ही भारत और इंटरनेट बजारो में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स देने वाली है। बताया जा रहा है कि रियलमी जीटी 6 स्मार्टफोन का रियलमी GT  Neo 6 का रीब्रांडवर्जन हो सकता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को चाइना में लाया गया था। आइये विस्तार से जानें स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या होंगे।

Realme GT 6 का फ़ीचर

Realme GT 6
Realme GT 6

रियलमी GT 6 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 processor दिया जा सकता है। स्मार्टफोन के बारे में यह जानकारी आ रही है कि इसमें प्रीमियम ग्रेड फीचर्स और AI पर आधारित फीचर्स से लेश होगा।

Realme GT 6 का डिस्प्ले 

रियलमी GT 6 स्मार्टफोन मिडिल सेगमेंट में आ सकता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz दिए जाने की संभावना है। स्मार्टफोन में 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर की protection के साथ आ सकता है।

Realme GT 6 की कीमत

Realme GT 6 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो स्मार्टफोन 4 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11499 रुपये और 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये से शुरू होती है। स्मार्टफोन खरीदने पर रियलमी की तरफ से ₹1000 का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। रियलमी GT 6 फोन की सेल 31 मई से शुरू हो जाएगी।

Realme GT 6 की बैटरी

Realme GT 6
Realme GT 6

Realme GT 6 स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम शामिल होगा। रियलमी GT 6 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Realme GT 6 Specifications

यें भी पढ़ें – Realme 13 Pro+ : रियलमी लॉन्च करने वाली है नया स्मार्टफोन, रियलमी 13 प्रो वर्ल्ड चैंपियन एडिशन होगा लॉन्च, जाने डिटेल्स

SpecificationDetails
Display6.78-inch AMOLED, 2780 x 1264 resolution, 120Hz refresh rate, 1000 nits typical brightness, 1600 nits HBM
ProcessorQualcomm Snapdragon 7+ Gen 3, up to 2.8GHz
GPUAdreno 732
RAM8GB / 12GB LPDDR5X
Storage128GB / 256GB / 512GB UFS 3.1 (8GB + 128GB) / UFS 4.0
Main Camera50MP Sony LYT-600, f/1.88 aperture, OIS, EIS
Ultra-Wide Camera8MP Sony IMX355, f/2.2 aperture, 112° FOV
Front Camera32MP Sony IMX615, f/2.45 aperture, 90° FOV
Battery5500mAh (typical), 120W SUPERVOOC fast charging
Operating SystemRealme UI based on Android
Connectivity5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, Dual-frequency GPS, NFC
AudioSuper Linear Dual Speakers, Hi-Res Audio Certification
Realme GT 6

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment