Red Magic 9 Pro : गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 9 Pro की डिलीवरी शुरू होगी इंडिया में भी, क्या है डिटेल्स?

Vishal
5 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Red Magic 9 Pro : ZTE Nubia नेहल हाई मेन ग्लोबल मार्केट में अपने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन रेड मैजिक 9 प्रो को लॉन्च किया था। कंपनी इस गेमिंग स्मार्टफोन की डिलीवरी भारत में भी शुरू करने वाली है। इस फ़ोन को वैश्विक वेबसाइट के जारी भारत में शीप किया जायेगा।

हाल ही में नूबिया ने अपने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इस फोन के खास खिलाड़ी गेमर्स के लिए तैयार किया गया हैं। हालांकी, रेड मैजिक 9 प्रो को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इस लेख में रेड मैजिक 9 प्रो के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बात करेंगे।

Red Magic 9 Pro का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Red Magic 9 Pro
Red Magic 9 Pro

 रेड मैजिक 9 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में 12 GB RAM के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो एड्रोन 750 GPU के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 15 जीबी तक स्टोरेज क्षमता मिलती है। स्मार्टफोन को दो कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया गया है।

यें भी पढ़ें – Realme GT 6T : 22 मई को लॉन्च होगा Realme GT 6T स्मार्टफोन, जाने इसके फीचर्स और कीमत

स्टेट मैजिक 9 प्रो की ग्लोबल मार्केट में 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 (लगभाग 54,038 रुपये) है, वही इसके 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (लगभाग 66,528 रुपये) है। यह स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर और ट्रांसपेरेंट में उपलब्ध है।

Red Magic 9 Pro का कैमरा

Red Magic 9 Pro के कैमरे की बात तो स्मार्टफोन में आपको फोटोग्राफी और वीडियो के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावॉयलेट लेंस सेंसर दिया गया है। इसके अलावा वीडियो चैट और सेल्फी के लिए रेड मैजिक 9 प्रो स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Red Magic 9 Pro का डिस्प्ले

Red Magic 9 Pro
Red Magic 9 Pro

रेड मैजिक 9 प्रो स्मार्टफोन में डिस्प्ले बनाएं में आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट और 160Hz टच रिस्पॉन्स के साथ आता है। इसमें आपको 6.8 फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 10 बिट्स डेप्थ कलर सपोर्ट का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट डिस्प्ले सेंसर, और गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रेडर्स शामिल किये गए हैं।

Red Magic 9 Pro की बैटरी

रेड मैजिक 9 प्रो की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 6500mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा इसके पावर बैकअप के लिए इसमें 80 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। रेड मैजिक 9 प्रो स्मार्टफोन रेड मैजिक OS 9.0 के साथ एंड्रॉइड 14 पर काम करता है एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।

Red Magic 9 Pro Specifications

यें भी पढ़ें – Apple iPhone 17 Slim : Apple का सबसे महंगा फ़ोन हो सकता है iPhone 17 slim, जाने क्या होगी कीमत?

FeatureSpecification
Display6.8 inches AMOLED, 2480 x 1116 pixels, 120Hz refresh rate, 1600 nits peak brightness
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3, up to 3.3 GHz CPU clock speed, Adreno 750 GPU
RAM12GB / 16GB LPDDR5X
Storage256GB / 512GB UFS 4.0
Rear Cameras 50MP main (OIS, PDAF), 50MP ultra-wide, 2MP macro
Front Camera16MP under-display camera
Battery6500 mAh, supports 80W fast charging
Operating SystemREDMAGIC OS 9.0 based on Android 14
Cooling SystemICE 13 Multi-Dimensional Cooling System with a 22,000 RPM turbofan
Dimensions164 x 76.4 x 8.9 mm, 229 grams
Connectivity5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3
AudioDual 1115K speakers with 5 magnetic sound units, 3.5mm audio jack
SensorsFingerprint, G-sensor, Electronic Compass, Gyroscope, Proximity, Ambient Light Sensor, Sensor hub
Red Magic 9 Pro

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment