Royal Enfield 250 : भारत में बुलट की लोकप्रियता देखते ही बनती हैं। ऐसी को देखते हुए मार्केट में अब आपको Royal Enfield 250 बाइक लांच होते हुए मिलने वाली हैं जिसमे काफी अच्छा दमदार इंजन और गजब के लुक काफी कम कीमतों में ही मिलने वाले हैं। बाइक की पूरी डिटेल्स हमने आपको विस्तार से बताई हुई है।
Royal Enfield 250 का दमदार इंजन
इस नई मॉडल में मिलने वाले इंजन परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें हमे एक 249cc का धाकड़ J सीरीज इंजन मिलने वाला हैं जो की इस क्लासिक मॉडल को पावर देगा। इस इंजन द्वारा बाइक को 18Ps की पावर के साथ ही 22Nm के टॉर्क की डिलीवरी देने वाला है। इस इंजन के साथ बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलने वाला है जो की काफी अच्छी परफॉरमेंस बाइक से देने वाला है।
Royal Enfield 250 के फीचर्स
| मॉडल | Royal Enfield 250 |
| इंजन | 249cc |
| पॉवर | 18Ps |
| टॉर्क | 22Nm |
| कीमत | ₹1.80 लाख |

Royal Enfield 250 में फीचर्स भी काफी बढ़िया मिलने वाले है। इसमें हमे सभी मॉडर्न फीचर्स का सपोर्ट मिल जाएगा जिससे यह राइडर के लिए काफी ज्यादा बेहतर रहने वाली हैं। बाइक के फ्रंट में हमे एलईडी हेडलाइट मिल जाएगी जो की काफी ज्यादा ब्राइट लाइट देने वाली हैं। साथ ही बाइक में डिजिटल स्पीडोमेटेर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, ट्यूबलेस टायर्स, डिस्क ब्रैकिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी रहने वाला हैं।
Royal Enfield 250 की कीमतें
भारत के बाजार में इस नई Royal Enfield 250 मॉडल की कीमतें हमे ₹1.80 लाख एक्स शोरूम से देखने के लिए मिलने वाली है। भारत के बाजार में इस मॉडल को आने वाले कुछ महीने में ही लांच कर दिया जाना हैं। कम कीमतों में भी क्लासिक बाइक के मजे लेने के लिए यह मॉडल काफी ज्यादा बेहतर ऑप्शन बनकर सामने आने वाला हैं।
यह भी पढ़े –



