Royal Enfield Guerrilla 450: दिग्गज क्लासिक बाइक कंपनी Royal Enfield की सेल हमेशा ही मार्केट में तगड़े तरीके से चलती रहती हैं, ऐसे में कंपनी की बाइक की डिमांड भी बनी रहती हैं। लेकिन हाल ही में लांच की गयी Royal Enfield Guerrilla 450 ने Himalayan 450 को सेल के मामले में पीछे छोड़ दिया हैं। चलिये इसकी पूरी डिटेल्स देखते हैं।
एकदम ही कंटाप हैं इंजन
Royal Enfield Guerrilla 450 और Himalayan 450 दोनों ही Sherpa 450 प्लेटफॉर्म पर बनायीं गयी हैं जिसमे आपको 452cc इंजन मिलता हैं जो की 40bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क बनाता है। लेकिन गोर्रिला की कीमतें 46,000 रूपए कम रहने के कारण इसे ज्यादा लोकप्रियता मिल रही हैं।
गजब के फीचर्स
Royal Enfield Guerrilla 450 में आपको डबल डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिल जाती हैं वही बाइक में आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की काफी अच्छा हैं। फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको डुअल-चैनल ABS के साथ ही दो राइडिंग मोड (पावर और इको) मिलता हैं। अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको USB-C चार्जिंग पोर्ट और Google मैप्स के साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिल जाती है।
इतनी हैं बाइक की कीमत
भारतीय बाजार में Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमतों की बात करे तो यह आपको 2.40 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से मिलने लगती हैं जबकि टॉप वेरिएंट जे लिए यह 2.55 लाख रूपए तक जाती हैं। बाइक में आपको तीन वेरिएंट मिल जाते हैं।
यह भी पढ़े –
कातिलाना लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ धूम मचाने आया TVS का शानदार Bike, सबसे कम कीमत पर खरीदे
आज के स्टाइलिश जमाने के स्टाइलिश लौंडो के कॉलेज आने जाने के लिए खरीदे TVS Apache RTR 125, देखे कीमत
Bajaj का यह जबरदस्त फीचर्स वाला सस्ता बाइक Bajaj Pulsar N160, देखे फीचर्स
156Km की तगड़ी रेंज और एक नए अंदाज के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ Honda का नया अवतार
Kia की इस फैमिली कार पर अँधा दांव खेल रहे ग्राहक, धड़ा धड़ बिक्री