Samsung Galaxy F55 5G : सैमसंग का नया स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है।गीक बैच लिस्टिंग से इस फोन के बारे में काई जानकारी प्राप्त हुई है। एक वेबसाइट में आने वाले सैमसंग के सभी प्रमुख फीचर्स के साथ-साथ इसकी कीमत की भी जानकारी लीक की है। दावा है कि गैलेक्सी एफ 55 स्मार्टफोन को 8 से 12 जीबी रैम विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा।
साउथ कोरिया की कंपनी Samsung का 5G स्मार्टफोन रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी की कीमत रेंज में आएगा। फोन की कीमत, इसके लॉन्च होने से पहले ही खुलासा हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए55 स्मार्टफोन चिन में लॉन्च हुआ, गैलेक्सी सी55 का दोबारा ब्रांड वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 के साथ कई सारे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।
Samsung Galaxy F55 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा इसके साथ इसमें सेंटर लाइन पंच हॉल डिजाइन मिल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज का याह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर रन करेगा। यादी इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। स्मार्टफोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy F55 5G कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी f55 5G स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वही इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन फीचर्स को सपोर्ट करता है।इसके अलावा 8MP का अल्ट्रावाइड और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो के लिए 50MP का कैमरा होगा।
Samsung Galaxy F55 5G कीमत
सैमसंग गैलेक्सी f55 5G किमत की बात करें तो 8 जीबी रैम+112 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये होगी। वही इसके दूसरे वैरिएंट 8GB रैम+256GB और 12GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 और 32,999 रुपये होगी।सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। जल्दी यह फ़ोन बाज़ार में आ जाएगा।
Samsung Galaxy F55 5G बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी के बजट स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें 45W यूएसबी टाइप सी वायर्ड फर्स्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट होगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेसड OneUi 6.0 के साथ आ सकता है।
Samsung Galaxy F55 5G Specifications
read more : Nokia 215 4G, Nokia 225 4G और Nokia 235 4G फीचर फोन हुए लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
Feature | Specification |
Display | 6.7 inches, Super AMOLED |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | Qualcomm Snapdragon (specific model TBC) |
GPU | Adreno (specific model TBC) |
RAM | 8GB / 12GB (options may vary) |
Storage | 128GB / 256GB (options may vary) |
Rear Camera | Quad-camera setup (specifics TBC) |
Front Camera | Single-camera (specifics TBC) |
Battery Capacity | 4500mAh (typical) |
Charging | Fast charging, likely USB-C |
Operating System | Android (latest version at launch) |
Connectivity | 5G, Wi-Fi, Bluetooth, NFC |
Security | In-display fingerprint scanner |
Dimensions | Specifics TBC |
Weight | Specifics TBC |
Colors | Specifics TBC |
Other Features | Water/dust resistance (IP rating TBC) |