Hyundai Aura : अगर आप KTM जैसी झपरी बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको आज के इस लेख में हम एक सलाह देना चाहेंगे। आपको बता दें कि KTM जैसी झपरी बाइक खरीदने से अच्छा है कि आप Hyundai Aura कार खरीद लीजिये। क्यूंकि यह कार 17 KM/L की माइलेज देती है एवं पावरफुल इंजन के साथ आती है। तो चलिए बिना देर किये Hyundai Aura कार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Hyundai Aura कार की खसियत
Hyundai Aura के फीचर्स की बात करे तो इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टेयरिंग व्हील माउंटिड कंट्रोल्स, स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल आउटसाइड मिरर्स, प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएससी और छह एयरबैग जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Hyundai Aura इंजन के बारे में
Hyundai Aura के इंजन की बात करे तो इस में 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प इसमें मिलेगा। साथ ही नई ऑरा में 1.2 लीटर का पेट्रोल/सीएनजी का पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा। 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ कार को 83 पीएस और 113.8 न्यूटन मीटर की ताकत मिलेगी। जबकि सीएनजी के साथ कार को 69 पीएस और 95.2 न्यूटन मीटर की ताकत मिलेगी।
Hyundai Aura कार की माइलेज
वही अगर Hyundai Aura कार के माइलेज की बात की जाये तो ऑरा की माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है। मैनुअल सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 22 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
Hyundai Aura कार की कीमत
अब बात करते हैं Hyundai Aura के कीमत की तो इसकी कीमत 6.29 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 8.87 लाख रुपये एक्स शोरुम तक जाती है. बाजार में इसका मुकाबला बाजार में मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और होंडा अमेज जैसी कारें से होता है।
ये भी पढ़े-
Bajaj और Pulsar जैसे दमदार bike को धूल चटा देगा Yamaha Nmax का यह बेहतरीन फीचर्स वाला Scooter
एक बार फिर से अपने मदहोश डिजाइन और शानदार फीचर्स से लोगों के दिलों को चुराने आया Hero Splendor Xtec
टका-टक फीचर्स और रापचिक लुक के साथ KTM को औकात दिखाने आया Bajaj Pulsar NS400
KTM जैसे टपोरी Bikes को धूल चटाने आया Yamaha R15, देखे फीचर्स