Tata Punch : इन दिनों भारतीय मार्केट में देश की अलग-अलग ऑटो मोबाइल कंपनियों द्वारा नई-नई कार लॉन्च की जा रही है वही हाल ही में टाटा पंच की SUV कार को लांच किया गया था, जिसकी बिक्री भारतीय मार्केट में खूब हुई, आप सभी को बता दे कि पिछले महीने भारतीय मार्केट में टाटा पांच सबसे ऊपरी पायदान पर बिक्री कर रही थी वही अब एक और टाटा पांच की नई SUV नए अवतार और डैशिंग लुक के साथ भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है आईए जानते हैं कब लांच होगी और फीचर्स क्या-क्या मिलेंगे।
Tata Punch का फीचर्स
लॉन्चिंग से पहले ही टाटा पंच न्यू मॉडल की सारी जानकारी पब्लिक के सामने लीक हो गई है. सीटिंग कैपेसिटी की बात कर लिया जाए तो यह 5 सीटर कार होगी जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं। पंच में 366 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलेगा वही ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिलीमीटर है। अन्य फीचर्स के तौर पर स्लैट ग्रिल, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय रिम्स, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, 90-डिग्री ओपनिंग डोर और एलईडी टेललाइट्स,7-इंच हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमैटिक एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, ट्राई-एरो डिज़ाइन के साथ प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और एक आकर्षक डैशबोर्ड दिया गया हैं. वही सुरक्षा के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और आईएसओफिक्स एंकर दिया गया हैं.
Tata Punch Engine & Mileage
टाटा पंच के बेस वेरिएंट की अधिकतम पावर 85@6000 और अधिकतम टॉर्क 113@3300 है, और यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। पंच का ग्राउंड क्लीयरेंस भी 187 मिमी है। 2024 टाटा पंच 1199 सीसी इंजन वाली 5-सीटर एसयूवी है और पेट्रोल और सीएनजी ईंधन प्रकारों के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और ईंधन प्रकार के आधार पर, पंच के लिए ARAI द्वारा दावा किया गया माइलेज 18.82–26.99 किमी/लीटर होगा.
Tata Punch New मॉडल में मिलेंगे ये अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स के तौर पर टाटा पांच न्यू मॉडल में रेन सेंसिंग वाइपर, कूल्ड ग्लवबॉक्स, क्लाइमेट कंट्रोल, पोखर लैंप, पावर मिरर, रूफ रेल्स, बटन स्टार्ट और ब्लूटूथ संगतता देखने को मिलेंगे।
ये ख़बरें भी पढ़े :
Vivo V40 lite जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने क्या है डिटेल्स?
OnePlus Ace 3 Pro : 6100mAh की बैटरी और 50MP के साथ वनप्लस का नया फोन, जाने विवरण