CNG के मामले में तगड़ा खेल गयी Toyota की ये कार, फीचर्स भी लपक के

Mayur Kumar
3 Min Read
Toyota Urban Cruisher Hyryder CNG
WhatsApp Redirect Button

Toyota Urban Cruisher Hyryder CNG : आज के समय में किफायतीपन को देखने को ग्राहकों को CNG गाड़ियों में तगड़ा इंटरेस्ट बन रहा हैं, ऐसे में उन्हें भी कोई बढ़िया सी फीचर्स वाली CNG 4 व्हीलर की तलाश रहती हैं। Toyota की तरफ से आने वाली Toyota Urban Cruisher Hyryder CNG को फ़िलहाल इस मामले में काफी पसंद किया जा रहा हैं।

27 km का मस्त माइलेज

Toyota Urban Cruisher Hyryder CNG में आपको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1462 cc का एकदम हाई पावर वाला इंजन देखने को मिल जाता है जो की कार को 5500rpm पर 86.63bhp की पावर और 4200rpm पर 121.5nm का टॉर्क बनाकर देता है। कार में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 27 km/kg CNG का माइलेज मिल जाता है।

इंटीरियर फीचर्स

Toyota Urban Cruisher Hyryder CNG
Toyota Urban Cruisher Hyryder CNG

Toyota Urban Cruisher Hyryder CNG में मिलने वाले बढ़िया फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिल जाता हैं साथ ही पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। कार में टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, व्हील कवर्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Toyota Urban Cruisher Hyryder CNG की कीमतों की बात करे तो यह आपको 14 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से मिल जाती हैं। फिलहाल कंपनी की इस कार पर आपको 2 महीने तक का वेटिंग पीरियड देखने को मिल रहा हैं। फैमिली के साथ किफायती कीमतों में घूमने के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन बन जाती हैं।

यह भी पढ़े –

Kia की इस फैमिली कार पर अँधा दांव खेल रहे ग्राहक, धड़ा धड़ बिक्री

कातिलाना लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ धूम मचाने आया TVS का शानदार Bike, सबसे कम कीमत पर खरीदे

305km की शानदार रेंज और 87km/h की टॉप स्पीड के साथ लांच हुआ Hero Duet EV

आज के स्टाइलिश जमाने के स्टाइलिश लौंडो के कॉलेज आने जाने के लिए खरीदे TVS Apache RTR 125, देखे कीमत

156Km की तगड़ी रेंज और एक नए अंदाज के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ Honda का नया अवतार

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment