Triumph Street Triple RS : दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपके लिए जो बाइक लेकर आए हैं यह BMW जैसे दमदार और तगड़े बाइक को भी आराम से टक्कर दे देगा। क्योंकि इस Bike में आपको 765 cc का अजब गजब और दमदार क्वालिटी का इंजन देखने को मिलेगा। जो काफी खतरनाक इंजन है दोस्तों इस बाइक को एक लॉन्ग रीडिंग बाइक के साथ-साथ एक रेसिंग बाइक भी आराम से कहा जा सकता है। क्योंकि इसमें परफॉर्मेंस ही ऐसा देखने को मिलेगा कि हर कोई इसका दीवाना हो जाए।
Triumph Street Triple RS का दमदार इंजन
दोस्तों अगर हम बात करते हैं इस बाइक के इंजन परफॉर्मेंस के बारे में तो Triumph Street Triple RS बाइक में हमें 765 सीसी का एक गजब क्वालिटी का इंजन देखने को मिलता है। जो टोटल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलेगा। अगर हम इसकी पावर की बात करें तो यह बाइक 128.2 bhp की पावर में 12000 का आरपीएम तथा 80 nm पर 9500 का आरपीएम जनरेट करता है। तो कुल मिलाकर इस बाइक के इंजन और पावर को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि यह एक गजब की परफॉर्मेंस वाला बाइक है।
Triumph Street Triple RS का माइलेज
अगर हम बात करते हैं इसके माइलेज को लेकर तो Triumph Street Triple RS बाइक में आपको एक जबरदस्त क्वालिटी का इंजन देखने को मिलता है। जिसके कारण इस बाइक में ज्यादा माइलेज तो नहीं मिलेगा, लेकिन ठीक-ठाक माइलेज देखने को मिल जाएगा।
इसके अलावा यह बाइक का टोटल फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर का है। और इस बाइक का टोटल वजन 166 किलोग्राम है। तथा यह बाइक डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ आगे वाले पहिए में डिस्क ब्रेक का फीचर्स देखने को मिलेगा। और बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, स्पीडोमीटर जैसी तगड़ी फीचर्स भी देखने को मिल जाएगी।
Triumph Street Triple RS का कीमत और EMI
अब अगर हम बात करते हैं Triumph Street Triple RS बाइक की कीमत को लेकर तो दोस्तों जैसा कि हमने आपको इस आर्टिकल की स्टार्टिंग बताया था यह एकदम दर परफॉर्मेंस वाला खतरनाक बाइक है। जो सिर्फ एक राइटर या फिर बाइक लवर के लिए बना है।
तो इस बाइक का भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1364000 के आसपास देखने को मिलेगा। और यह बाइक कर अलग-अलग प्लेटफार्म के साथ में मौजूद है अगर आप इस बाइक को EMI पर लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको 68000 का डाउन पेमेंट देकर 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 3 साल के लिए ₹46000 प्रति महीने का EMI बनवा सकते हैं।
Also Read
Bajaj और Pulsar जैसे दमदार bike को धूल चटा देगा Yamaha Nmax का यह बेहतरीन फीचर्स वाला Scooter
एक बार फिर से अपने मदहोश डिजाइन और शानदार फीचर्स से लोगों के दिलों को चुराने आया Hero Splendor Xtec
टका-टक फीचर्स और रापचिक लुक के साथ KTM को औकात दिखाने आया Bajaj Pulsar NS400