Tvs Jupitor 125 : भारत के बाजार में स्कूटर की काफी ज्यादा डिमांड रहती है। इन्हे चलाना भी आसान रहता है साथ ही यह काफी किफायती भी रहती है। इसी के चलते मार्केट में कई स्कूटर को कंपनियां पेश करती रहती है लेकिन इसमें Tvs Jupitor 125 एक शानदार स्कूटर है जिसमे अपनी सेल से सेगमेंट में कब्ज़ा कर लिया है। इसमें मिलने वाला किफायती इंजन और शानदार परफॉरमेंस इसे पसंद करने का एक बड़ा कारण है।
Tvs Jupitor 125 का इंजन परफॉरमेंस
इस स्कूटर में मिलने वाले इंजन से शुरू करें तो इसमें हमे एक 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने मिल जाता है जो की काफी बेहतरीन प्रदर्शन करता है। इस स्कूटर में हमे 8.2PS की पावर के साथ ही 10.5Nm का जोरदार टॉर्क डिलीवरी मिल जाता है जो की इसे काफी पॉवरफुल स्कूटर भी बना देता है। इसमें मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 60kmpl तक का किफायती माइलेज हाईवे पर देखने के लिए मिलने वाला है।
Tvs Jupitor 125 के फीचर्स

इस स्कूटर में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात की जाये तो इसमें काफी बढ़िया और काम के फीचर्स का सपोर्ट देखने के लिए मिल जाता है। स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमेटेर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूलगेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलाय व्हील और डिस्क ब्रेक का सपोर्ट देखने मिल जाता है जिससे यह काफी सेफ और शानदार स्कूटर भी बन जाता है।
Tvs Jupitor 125 की कीमतें
भारत के बाजार में इस स्कूटर की कीमतों की बात की जाए तो यह आपको 80,000 रूपए की एक्स शोरूम प्राइस से देखने के लिए मिल जाता है वही इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत आपको 91,000 रूपए तक देखने के लिए मिल जाती है। इस स्कूटर का मुकाबला मार्केट में हौंडा एक्टिव 125, सुजुकी एक्सेस 125 और हीरो डेस्टिनी जैसे स्कूटर से देखने के लिए मिल जाता है।
यह भी पढ़े –
- Yamaha की डैशिंग बाइक मात्र इतने रूपए में लाये घर, माइलेज फीचर सबकुछ मिलेगा
- 1 लाख के अंदर Tvs Raider देती है 70kmpl माइलेज और धांसू लुक
- जवान लड़को के दिल में बसा Yamaha RayZR 125 70kmpl का धाकड़ माइलेज