Vivo Y200 Pro 5G : 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ वीवो Y सीरीज का सबसे महंगा फोन, जाने विवरण

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Vivo Y200 Pro 5G :  Vivo Y सीरीज के स्मार्टफोन चिन में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी अब भारतीय बाजार में भी वीवो Y200 प्रो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन इंडिया में वीवो वाई सीरीज का सबसे महंगा स्मार्टफोन है।

वीवो Y200 प्रो 5G स्मार्टफोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। डिवाइस सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध है। स्मार्टफोन की कीमत 25000 के बजट के साथ आती है। वीवो वाई सीरीज का ये स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Vivo Y200 Pro 5G की बैटरी

Vivo Y200 Pro 5G
Vivo Y200 Pro 5G

वीवो वाई200 प्रो 5जी स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो कंपनी के स्मार्टफोन में 5000 एमएएच लिथियम बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर शामिल किया गया है। याह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर रन करता है। इस फ़ोन में IP54 वेटिंग है मिली है जो इसमें पानी से बचती है।

Vivo Y200 Pro 5G का कैमरा

वीवो Y200 प्रो 5G स्मार्टफोन में  आपको कैमरा स्पेक्स Mein Vivo फोन 64 मेगापिक्सल रियल मेन कैमरा के साथ दो मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo Y200 Pro 5G का डिस्प्ले 

Vivo y200 प्रोफाइल जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कवर्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर किया गया है। स्मार्टफोन में फुल एचडी+ 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट आता है। डिस्प्ले में 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस दीया गया है जिसे धूप में भी हैंडल से आसान बनाया जा सकता है।

Vivo Y200 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

Vivo Y200 Pro 5G
Vivo Y200 Pro 5G

Vivo y200 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा 8 सीपीयू कोर काउंट, 6 मिमी प्रोसेसर और 2 x2.2 गीगाहर्ट्ज क्लास 6×1.8 गीगाहर्ट्ज सीपीयू क्लॉथ स्पीड की गई है। क्या फोन में 8 जीबी प्लस 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Vivo Y200 Pro 5G की कीमत

Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन दो रंगों वाली मेरिका ग्रीन और मेरिका ग्रास में आता है। फोन को बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दिया गया है।

Vivo y200 Pro 5G स्मार्टफोन की बिक्री इसके लॉन्च के साथ ही लाइव हो गई है। फोन वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Vivo Y200 Pro 5G Specifications

यें भी पढ़ें – Poco Pad : 23 मई को लॉन्च होने वाला है POCO का नया Pad, 10000mAh की दमदार बैटरी के साथ करेगा धमाल 

SpecificationDetails
Display6.78-inch AMOLED, 1080 x 2400 pixels, 120Hz refresh rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 5G
RAM8GB / 12GB
Storage128GB / 256GB, expandable via microSDXC
Rear Cameras64MP (main, with OIS) + 8MP (ultra-wide)
Front Camera16MP
Battery5000mAh, 44W fast charging
Operating SystemAndroid 14 with Vivo’s custom skin
Dimensions169.6 x 79 x 9.3 mm
Weight198 grams
BuildGlass front (Gorilla Glass), glass back, aluminum frame
SIMDual Nano-SIM
Connectivity5G, Wi-Fi 802.11 Bluetooth 5.2, NFC, USB Type-C
Vivo Y200 Pro 5G

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment